लहार15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
लहार के सदर बाजार में रोड पर खड़े दोपहिया वाहन ।
- पार्किंग के लिए व्यापारी और समाजसेवी कई बार दे चुके हैं ज्ञापन, नपा सुनने को तैयार नहीं
- लॉकडाउन से पहले पुलिस ने वाहनों को हटवाया था, अब फिर पहले जैसी स्थिति
लहार नगर के बाजारों में वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। स्थिति यह है कि लोग अपने वाहन रोड पर ही खड़े कर रहे हैं। इस परेशानी को लेकर स्थानीय व्यापारी सहित नगर के समाजसेवी संगठन कई बार एसडीएम, पुलिस और नगर पालिका अधिकारियों को आवेदन देकर अवगत करा चुके हैं। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
गौरतलब है कि नगर के सदर बाजार, लोहिया चौक,मां मंगलादेवी मंदिर रोड, मस्जिद के पास, जनपद पंचायत के पास, बस स्टैंड, महाराणा चौराहा के पास वाहनों को खड़ा करने के लिए एक निश्चित स्थान नहीं होने से लोग द्वारा सड़क किनारे अपने वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। सुबह से शाम तक वाहन खड़े होने से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन से पहले नगर पालिका और पुलिस अधिकारियों को आवेदन व्यापारियों ने दिया था। उस समय तो पुलिस कर्मियों ने वाहनों को हटवा दिया था, लेकिन फिर से वही स्थिति बनने लगी है। व्यापारियों का कहना है कि बाजार में पार्किंग को लेकर नपा के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है।
नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक नहीं
नगर के बाजारों में ट्रक, पिकअप, मेटाडोर सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि भारी वाहनों प्रतिबंध के बाद भी बिना रोक-टोक प्रवेश हो रहा है। वाहनों का बाजारों में सुबह से आना-जाना शुरू होता है, जो देर शाम तक चलता रहता है। इस कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे वाहन चालाकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से वाहन चालकों और मालिकों के हौसले बुलंद हैं। इसका खामियाजा लोगों को रोजाना जाम में फंसकर उठाना पड़ रहा है।
नपा के पास नहीं है पार्किंग की योजना
नगरवासियाें का कहना है कि पिछले साल नगर परिषद की बैठकों में पार्किंग बनाने का मुद्दा जोर-शोर से पार्षदों के द्वारा उठाया गया। हर बैठक में नपाधिकारियों ने बाजारों पार्किंग निर्माण करने का आश्वासन दिया। लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद न तो नगर में वाहनों के लिए पार्किंग बनी और न ही नपा ने इसको लेकर कोई योजना बनाई। सड़कों पर खड़े हो रहे वाहनों के कारण नगर के लोग रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे हैं।