Now Corona uncontrollable in rural area, 19 newly infected, 2 patients recovered; Now active case 48 | अब ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना बेकाबू, 19 नए संक्रमित मिले, 2 मरीज स्वस्थ हुए; अब एक्टिव केस 48

Now Corona uncontrollable in rural area, 19 newly infected, 2 patients recovered; Now active case 48 | अब ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना बेकाबू, 19 नए संक्रमित मिले, 2 मरीज स्वस्थ हुए; अब एक्टिव केस 48


भिंड13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

अक्टूबर महीने के 11वें दिन जिले में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। जिले के ग्रामीण इलाके से कोरोना संक्रमण के 19 नए मरीज मिले हैं। जबकि दो पुराने मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इस प्रकार से जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1025 पर पहुंच गई है। जबकि स्वस्थ हो चुके मरीज अब 970 हो गए हैं। इस प्रकार से जिले में कोरोना के एक्टिव केस 48 हो गए हैं।

रविवार को 313 सैंपल की आई रिपोर्ट में खरिका गांव में 12 वर्षीय बच्चा, 17 वर्षीय किशोर और 18 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। खरिका ऊमरी में 44 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय महिला और 13 वर्षीय किशोरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं गेहवत ऊमरी में 5 संक्रमित हैं। इसी प्रकार रुर गांव में 30 वर्षीय युवक, भिंड जेल में सुल्तान सिंह पुरा का 28 वर्षीय युवक और भदाकुर फूप का 24 वर्षीय युवक को भी कोरोना हो गया है। वहीं मानहड़ गांव में 49 वर्षीय युवक, शहर के मुखर्जी कॉलोनी में 58 वर्षीय अधेड़, केमरा गांव में 24 वर्षीय महिला और जीसकरपुरा मेहगांव में एक महिला कोरोना संक्रमित हो गई है।



Source link