Over 5 kg of silver seized during checking; Expenditure supervisor from Election Commission of India took action at Allabeli post | चेकिंग के दौरान जब्त की 5 किलो से अधिक चांदी; अल्लाबेली चौकी पर भारत निर्वाचन आयोग से आए व्यय पर्यवेक्षक ने की कार्रवाई

Over 5 kg of silver seized during checking; Expenditure supervisor from Election Commission of India took action at Allabeli post | चेकिंग के दौरान जब्त की 5 किलो से अधिक चांदी; अल्लाबेली चौकी पर भारत निर्वाचन आयोग से आए व्यय पर्यवेक्षक ने की कार्रवाई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Morena
  • Over 5 Kg Of Silver Seized During Checking; Expenditure Supervisor From Election Commission Of India Took Action At Allabeli Post

मुरैना16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अल्लाबेली चाैकी पर कार्रवाई करते निर्वाचन आयोग के व्यय पर्यवेक्षक।

भारत निर्वाचन आयोग से आए भारत निर्वाचन आयोग से आये व्यय पर्यवेक्षक रविंद्र कुमार ने रविवार को सुमावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अल्लाबेली चौकी पर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान धौलपुर की ओर से आ रही इनोवा (क्रमांक UP 80 ET 3338) कार की चैकिंग की। इस दौरान उन्हें कार में रखे बेग मे 106 जोड़ पायजेब मिलीं। जिसका वजन लगभग 6 किलोग्राम था। जिसकी कीमत तीन से चार लाख रुपये बताई गई है।

पूछताछ में कार चालक ने बताया कि वह चांदी की पायजेब मथुरा से ग्वालियर ले जा रहा है। चैकिंग टीम द्वारा चालक से जब चांदी का बिल मांगा गया तो वह बिल प्रस्तुत नही कर सका। इसके बाद फ्लाइंग सर्विलांस टीम द्वारा पंचनामा बनाकर चांदी जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान लाइजनिंग ऑफिसर रहीम चौहान भी मौजूद थे।



Source link