ग्वालियर20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
उपचुनाव में कमलनाथ सरकार के कामों की जानकारी देने के लिए कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता घर-घर जाएं और बताएं कि किस प्रकार कमलनाथ ने बिजली, इलाज समेत तमाम सेवाओं में आमजन को बड़ी राहत दी थी और शिवराज सरकार कैसे लूट मचा रही है।
ये बात कांग्रेस शहर अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने रविवार को सेवादल की बैठक में कार्यकर्ताओं से कही। सेवादल के जिला प्रभारी भोला कांती एवं सेवादल के मुख्य संगठक हरेंद्र गुर्जर ने कहा कि सेवादल का कार्य ही जनता की सेवा करना है, इस विधानसभा चुनाव में सेवादल का प्रत्येक कार्यकर्ता 15 ग्वालियर एवं 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के हर गली मोहल्ले में घर-घर जाकर मप्र की कमलनाथ जी की कांग्रेस सरकार की पंद्रह महीने की उपलब्धियां जनता को बताएगा।