The auto driver was brutally beaten on the road by two youths; Accused, hanged in bike on incomplete, people watch the spectacle | ऑटो चालक को दो युवकों ने बेरहमी से सड़क पर पीटा; अधमरा होने पर बाइक में टांग कर ले गए आरोपी, लोग तमाशा देखते रहे

The auto driver was brutally beaten on the road by two youths; Accused, hanged in bike on incomplete, people watch the spectacle | ऑटो चालक को दो युवकों ने बेरहमी से सड़क पर पीटा; अधमरा होने पर बाइक में टांग कर ले गए आरोपी, लोग तमाशा देखते रहे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Auto Driver Was Brutally Beaten On The Road By Two Youths; Accused, Hanged In Bike On Incomplete, People Watch The Spectacle

जबलपुर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जबलपुर में एक ऑटो चालक की दो युवकों ने बेरहमी से पिटाई की और उसका वीडियो वायरल हो रहा है।

  • पिटाई के बाद जब ऑटो चालक अधमरा होने के बाद आरोपी युवक को बाइक में टांग कर ले गए

जबलपुर में एक ऑटो चालक को दो युवकों ने बेरहमी से सड़क पर सबके सामने पीटा और तब तक मारते रहे, जब तक कि वह अधमरा नहीं हो गया। अधमरा होने के बाद आरोपी युवक को बाइक में टांग कर ले गए। वहां पर मौजूद लोग तमाशा देखते रहे। एक व्यक्ति ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की और कहा कि इतना मत मारो, ये मर जाएगा। इस पर आरोपी उससे भी भिड़ गए, जिससे वह युवक भी पीछे हट गया।

जानकारी के मुताबिक, मामला आधार ताल थाना क्षेत्र के शोभापुर का है, जहां पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। असल में, ऑटो चालक की टक्कर स्कूटी से हो गई थी, इसके बाद एक युवक ऑटो ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई करता है। पूरी घटना को वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया। लोगों ने इसका वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद स्कूटी सवार महिला ने युवकों को बुलाया, जिसके बाद ऑटो ड्राइवर की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई। जब युवक उसकी पिटाई करता है तो वहां काफी भीड़ लग गई, लेकिन कोई उसे रोकने आगे नहीं आता है। एक शख्स रोकने की कोशिश भी करता है तो युवक उसे डांटकर अलग कर देता है। पिटाई के बाद ऑटो चालक बेहोशी की अवस्था में चला जाता है। बाद में शख्स उसे बाइक पर डालकर ले जाता है।



Source link