The procession will be restricted, only up to ten people will be involved in immersion. | जुलूस प्रतिबंधित रहेगा, विसर्जन में भी अिधकतम दस लोग ही हो सकेंगे शामिल

The procession will be restricted, only up to ten people will be involved in immersion. | जुलूस प्रतिबंधित रहेगा, विसर्जन में भी अिधकतम दस लोग ही हो सकेंगे शामिल


जबलपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आगामी दशहरा पर्व को लेकर हनुमानताल थाने में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आयोजन समिति सदस्यों के अलावा जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा शासन की गाइड लाइन से अवगत कराते हुए बताया गया कि इस दौरान जुलूस, डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में सिर्फ दस लोेग ही शामिल हो सकेंगे। आगामी पर्वोत्सव को लेकर स्थानीय प्रशासन की पहल पर हनुमानताल थाने में बुलाई गयी बैठक में करीब 70 दुर्गा समितियों के आयोजक शामिल हुए।

इस दौरान एएसपी अमित कुमार व एसडीएम रिषभ जैन, ननि जाेन अधिकारी, सहायक विद्युत यंत्री मंडल के अतिरिक्त गोहलपुर व कोतवाली संभाग के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। बैठक में चर्चा के दौरान सार्वजनिक व धार्मिक आयोजन काे लेकर शासन द्वारा निर्धारित की गयी गाइड लाइन का पालन सख्ती से कराए जाने पर चर्चा की गयी।



Source link