Truck entered transformer, power stopped for five hours | ट्रांसफार्मर में घुसा ट्रक, पांच घंटे बंद रही बिजली

Truck entered transformer, power stopped for five hours | ट्रांसफार्मर में घुसा ट्रक, पांच घंटे बंद रही बिजली


शिवपुरी7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोतवाली थाना क्षेत्र के होटल पीएस के पास बाइपास पर रविवार को एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने एक पुलिसकर्मी को बचाने के फेर में ट्रांसफार्मर में टक्कर मार दी। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से आस-पास क्षेत्र की पांच घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही।

जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 3506 ने बाइपास पर एक यातायात पुलिस कर्मी को बचाने के फेर में तेज रफ्तार ट्रक को ट्रांसफार्मर में टक्कर मार दी है। इससे विद्युत ट्रांसफार्मर खंबा सहित जमीदोज हो गए और बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। बिजली कंपनी के एई जेएम श्रीवास्तव ने बताया है कि ट्रांसफार्मर को ट्रक ने नुकसान पहुंचाया है और मेन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसे सुधारने के प्रयास जारी है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर भाग गया है।



Source link