Mahindra Scorpio- ऑफर के तहत महिंद्रा ने अपने लोकप्रिय एसयूवी में सिर्फ चार वेरिएंट S5, S7, S9 और S11 को पेश किया है. S5 वैरिएंट पर अधिकतम लाभ 20,000 रुपये का नकद लाभ दे रहा है जबकि एक्सचेंज बोनस के रूप में 25,000 रुपये का लाभ दे रहा हैं. 10,000 रुपये तक का सामान और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट शामिल है. S7, S9 और S11 वेरिएंट केवल एक्सचेंज ऑफर के साथ पेश किए गए हैं. ये नकद छूट और मुफ्त सामान के लिए पात्र नहीं हैं. महिंद्रा ने अगले साल एक नया मॉडल पेश करने की योजना बनाई है.