भाजपा विधायक ने मतदाताओं को रुपये बांटकर तोड़ी आदर्श आचार संहिता : कांग्रेस | indore – News in Hindi

भाजपा विधायक ने मतदाताओं को रुपये बांटकर तोड़ी आदर्श आचार संहिता : कांग्रेस | indore – News in Hindi


हालांकि कांग्रेस के आरोप पर अभी बीजेपी एमएलए की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम का आरोप है कि भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को नोट बांटे जाने का एक वीडियो वायरल हुआ है. यह कृत्य उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

इंदौर. सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आए एक वीडियो के हवाले से कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को आरोप लगाया कि स्थानीय भाजपा विधायक (BJP MLA) आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) ने जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र (Sanwer Assembly Constituency) में मतदाताओं को अपनी पार्टी के पक्ष में लुभाने के लिए रुपये बांटे और आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) का उल्लंघन किया. इस क्षेत्र में 3 नवंबर को उपचुनाव (By-election) होने हैं. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम ने एक बयान में कहा, “इंदौर शहर के क्षेत्र क्रमांक-तीन के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को नोट बांटे जाने का एक वीडियो वायरल हुआ है. विधायक का यह कृत्य उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा नोट कांड को लेकर भाजपा विधायक के खिलाफ निर्वाचन आयोग को शिकायत की जा रही है और आयोग को इस मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए.

कांग्रेस की ओर से पेश वीडियो में विजयवर्गीय सांवेर क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार तुलसीराम सिलावट के पक्ष में मतदाताओं के घर-घर जाकर जनसंपर्क करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वह उन बालिकाओं और महिलाओं की आरती की थाली में कथित तौर पर नोट रखते दिखाई दे रहे हैं जो जनसंपर्क के दौरान तिलक लगाकर और माला पहनाकर उनका स्वागत कर रही हैं. विवादास्पद वीडियो पर 36 वर्षीय भाजपा विधायक की प्रतिक्रिया अब तक नहीं मिल सकी है.

बहरहाल, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कांग्रेस के इस आरोप को खारिज किया कि विजयवर्गीय सांवेर क्षेत्र में मतदाताओं को नोट बांट रहे थे. उन्होंने दावा किया कि भाजपा विधायक लोगों को भगवान शिव के चित्र बांट रहे थे. गौरतलब है कि पहली बार के विधायक आकाश विजयवर्गीय, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र हैं.

सांवेर, उन 28 विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है जहां तीन नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर मुख्य चुनावी भिड़ंत प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और पूर्व लोकसभा सांसद प्रेमचंद गुड्डू के बीच होनी है. वे क्रमशः भाजपा और कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में उतरे हैं.





Source link