34 new positives including college director, FSL, Labor, Corona positive patients in the district reached 2894 | कॉलेज संचालक, एफएसएल, लेबर, सहित 34 नए पॉजिटिव, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2894 पर पंहुचा

34 new positives including college director, FSL, Labor, Corona positive patients in the district reached 2894 | कॉलेज संचालक, एफएसएल, लेबर, सहित 34 नए पॉजिटिव, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2894 पर पंहुचा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • 34 New Positives Including College Director, FSL, Labor, Corona Positive Patients In The District Reached 2894

सागर19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में सोमवार को 34 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें मकरोनिया निवासी कॉलेज संचालक, सिविल लाइन निवासी एफएसएल की महिला कर्मचारी, लेबर, रहली कोर्ट तथा नगर पंचायत बांदरी का कर्मचारी भी शामिल है। इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 17 युवा हैं।

जबकि शहर से संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 25 है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2894 पर पहुंच गया है। रिपोर्ट के अनुसार मकरोनिया निवासी 35 वर्षीय एसएससी जैन कॉलेज के संचालक को संक्रमित बताया गया है। सिविल लाइन निवासी 36 वर्षीय महिला कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा मधुकर शाह वार्ड निवासी लेबर कोर्ट के 21 वर्षीय कर्मचारी को भी संक्रमित बताया गया है। रहली कोर्ट का 43 वर्षीय कर्मचारी और नगर पंचायत बांदरी के 33 वर्षीय कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

देवरी में एक ही परिवार के चार सदस्य संक्रमित
देवरी में शास्त्री वार्ड निवासी एक ही परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 8 वर्षीय बालक भी शामिल है। जबकि 38 वर्षीय महिला 42 वर्षीय पुरुष तथा 68 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है।
शहर के 25 और गांव से सिर्फ 9 मरीज : सोमवार को आई 34 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट में शहर के 25 मरीज है। जबकि ग्रामीण अंचलों से सिर्फ 9 मरीज सामने आए हैं।
इनमें देवरी, रहली, बांदरी, बीना, ढाना और खुरई के मरीज शामिल है। इसके अलावा रिपोर्ट में उम्रदराज मरीजों की संख्या 15 जबकि युवा वर्ग से 17 मरीज हैं। इसके अलावा 2 बच्चे भी शामिल है।

60 साल के मरीज की सारी वार्ड में मौत

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सारी वार्ड में सोमवार को कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हो गई। मोतीनगर निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ और सीवियर निमोनिया की शिकायत के बाद बीएमसी में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट आने से पहले ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया।



Source link