शिवपुरी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- सोमवार को 30 नए मरीज सामने आए, 46 स्वस्थ हुए, अब 289 केस एक्टिव
जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती 60 साल का कोरोना मरीज सोमवार की सुबह अचानक लापता हो गया। अस्पताल प्रबंधन ने दस घंटे बाद पुलिस चौकी पर सूचना दी है। जबकि अस्पताल में परिवार के चार अन्य सदस्य भी भर्ती हैं।
कोरोना संक्रमित गज्जूराम (60) पुत्र तुलसी केवट निवासी जैन कॉलोनी बदरवास को जिला अस्पताल शिवपुरी में 9 अक्टूबर को भर्ती कराया गया था। लेकिन सोमवर की सुबह 6 बजे अचानक लापता हो गया। प्रबंधन ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। सुबह सामने आए मामले में शाम 4 बजे जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी पर सूचना दी।
इसके बाद बदरवास थाने पर संपर्क साधा और पुलिसकर्मी गज्जूराम को ढूंढने घर पहुंचे। लेकिन घर पर ताला लगा हुआ है और देर रात तक गज्जूराम केवट का सुराग नहीं लग पाया। वहीं अस्पताल में गज्जूराम के चार अन्य सदस्य भर्ती हैं।