श्याेपुर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अबार ताे प्रदेश में आपणी ही सरकार है.. काेई भी समस्या हाे माेकूं बताओ, सरकार से राजी नहीं ताे गैरराजी काम करवा लूंगा, जनता की मांग पूरी करवाऊंगाे। ठेठ सहरिया बाेलचाल के अंदाज में यह बात साेमवार काे विजयपुर क्षेत्र के विधायक सीताराम आदिवासी ने प्रेमसर गुरुद्वारे मेंं आयाेजित बैठक में ग्रामीणाें से कही।
ग्रामीण क्षेत्र की बिगड़ी सड़काें की समस्या काे लेकर इकट्ठे हुए ग्रामीणाें ने इस बैठक में विधायक काे मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया था। ग्रामीणाें ने विधायक के समक्ष प्रेमसर से भोगिका विट्टलपुर तक 10 किलोमीटर जर्जर सड़क मार्ग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क याेजना में स्वीकृति दिलाने तथा प्रेमसर से पच्चीपुरा तक स्वीकृत 6 किलोमीटर पक्की सड़क के लिए राज्य सरकार से बजट जारी करवाने की मांग प्रमुखता से रखी। विधायक सीताराम आदिवासी ने श्याेपुर से लेकर भाेपाल तक प्रयास कर जल्द ग्रामीणाें की समस्या हल करवाने का भराेसा दिया।
इस माैके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक गर्ग, डॉ. गोपाल आचार्य, कांग्रेस नेता रमेशचन्द्र गुप्ता, कुलवंत सरदार, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरेश मीणा, भाजपा नेता विजयसिंह मीणा, पूर्व सरपंच महावीर मीणा, सरपंच रमेशचंद्र रावत, राष्ट्र युवा संगठन के जिलाध्यक्ष संजय मंगल, दुर्गाशंकर नागर, भैरुलाल पटेल, छीरया बाबा, मग्या सरदार, संतोष मीणा, राजेश योगी, धर्मेंद्र सिंह मीणा, सोनू मीणा माैजूद रहे।