Covid duty, even infected, now make us permanent | कोविड ड्यूटी की, संक्रमित भी हुए, अब तो हमें स्थायी कर दो

Covid duty, even infected, now make us permanent | कोविड ड्यूटी की, संक्रमित भी हुए, अब तो हमें स्थायी कर दो


शिवपुरी2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को सौंपा ज्ञापन

हमने कोविड मरीजों के लिए विषम परिस्थितियों में काम किया। खुद कोविड ग्रसित होकर बीमारी की पीडा सही। उपचार के बाद हम फिर से काम पर लग गए ताकि कोरोना पीडितों को समय पर उपचार मिलता रहे। मुख्यमंत्री जी हमें महज तीन महीने काम करना था क्या। अब हमें 31 अक्टूबर का समय मिला है। हमें स्थायी कर दीजिए ताकि हम काम भी कर सकें और इस विषम परिस्थिति में रोजगार से भी न हटें।

यह बात संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर कही। कोविड-19 में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि जिस तरह से संविदा पर पूर्व से काम कर रहे लोगों को आपने स्थायी किया है उनकी संविदा नौकरी हटाई नहीं है। इस



Source link