Death of two children due to neck pain in 14 hours, not even news to those responsible | 14 घंटे में गले में दर्द से दो बच्चों की मौत, जिम्मेदारों को खबर तक नहीं

Death of two children due to neck pain in 14 hours, not even news to those responsible | 14 घंटे में गले में दर्द से दो बच्चों की मौत, जिम्मेदारों को खबर तक नहीं


दिनारा38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • दिनारा के छितीपुर की घटना, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग को जानकारी नहीं

दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम छितीपुर में सोमवार को 14 घंटे के अंतराल में एक बालक और एक बालिका की गले में दर्द होने से मौत हो गई है। खास बात यह है कि इस मामले की सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को अभी तक नहीं मिली है।

जानकारी के अनुसार मृतक स्वेंद्र (10) पुत्र रामकुमार लोधी निवासी छितीपुर की गले में दर्ज होने से सुबह 5 बजे मौत हो गई। वहीं इसके 14 घंटे बाद सोमवार की शाम 7 बजे सिमर (5) पुत्री प्रेमपाल सिंह लोधी निवासी छितीपुर की मौत हो गई। परिजनों ने बताया है कि बच्चों ने गले में दर्द होना बताया था जब तक हम कुछ समझ पाते तब तक दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया है। खास बात यह है कि इस मामले से दिनारा थाना पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी नहीं है। बच्चों की मौत से ग्रामीण दहशत में हैं।



Source link