Farmers said – 15 can be released from the Avada Dam in the canals | किसान बोले- आवदा डैम से 15 तक छोड़ा जाए नहरों में पानी

Farmers said – 15 can be released from the Avada Dam in the canals | किसान बोले- आवदा डैम से 15 तक छोड़ा जाए नहरों में पानी


श्योपुर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कम बारिश के चलते किसानों के खेतों की नमी समाप्त हो गई है। जिससे वह रबी के सीजन की बोवनी नहीं कर पा रहे हैं। सोमवार को बड़ौदा क्षेत्र के किसानों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर आवदा डैम से 15 अक्टूबर तक नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की है।

सोमवार को चंद्रपुरा, फिलोजपुरा, अजापुरा, पांडोला, लूंड, भसुंदर, कूंड हवेली आदि क्षेत्रों के किसानों ने बड़ौदा तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्‍होंने बताया कि उक्त क्षेत्रों में आवदा डैम की नहर से पानी से सिंचाई होती है। साथ ही बताया कि औसत से कम बारिश होने के चलते किसानों के खेतों की नमी समाप्त हो गई है।



Source link