Heart attack during warm-up in the gym; Corona was born in April | जिम में वार्मअप के दौरान हार्ट अटैक; अप्रैल में हुए थे कोरोना संक्रमित

Heart attack during warm-up in the gym; Corona was born in April | जिम में वार्मअप के दौरान हार्ट अटैक; अप्रैल में हुए थे कोरोना संक्रमित


भोपाल21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राकेश मुंशी (फाइल फोटो)

जिम में वार्मअप के दौरान हार्ट अटैक से स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक राकेश मुंशी की सोमवार को मौत हो गई। बताया गया है कि चूनाभट्टी निवासी मुंशी हररोज की तरह सुबह करीब साढ़े सात बजे घर के पास ही स्थित जिम पहुंचे थे। उन्होंने वार्मअप शुरू किया ही था कि बेचैनी होने लगी, तो सोफे पर बैठ गए। तभी जिम में ही मौजूद जेके अस्पताल के एक डॉक्टर ने उनकी हालत देखी और तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसी दाैरान जिम संचालक ने मुंशी की पत्नी को कॉल किया।

कॉल रिसीव नहीं हुआ तो वह उनके घर पहुंचा। पत्नी को लेकर जिम पहुंचा तब तक उनकी तबियत ठीक थी। मुंशी ने नेशनल हॉस्पिटल ले जाने का कहा तो कार से ही उन्हें वहां लेकर पहुंचे थे। यहां डॉक्टरों ने देखा तो उनका ऑक्सीजन सेचुरशन 95-96 था। लेकिन ना तो पल्स मिली और ना ब्लड प्रेशर काउंट हुआ। डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनकी मौत हो गई। मुंशी अप्रैल में कोरोना संक्रमित हुए थे। कुछ दिन अस्पताल में रहे और ठीक होकर घर लौटे थे। मई में दोबारा बुखार आने पर कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट निगेटिव आई थी।



Source link