Hurt the public by buying and selling MLAs: Awana | विधायकों की खरीद-फरोख्त कर जनता को ठेस पहुंचाई: अवाना

Hurt the public by buying and selling MLAs: Awana | विधायकों की खरीद-फरोख्त कर जनता को ठेस पहुंचाई: अवाना


मुरैना17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बैठक लेते केंद्रीय पर्यवेक्षक अवाना।

  • कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक व नदवई विधायक ने जौरा में ली बैठक

मप्र की जनता ने भाजपा के 15 साल के कुशासन से तंग आकर कांग्रेस को बहुमत दिया था। लेकिन भाजपा ने विधायक-मंत्रियों की खरीद-फरोख्त कर सरकार गिराई है। ऐसा करके भाजपा ने जनादेश का अपमान किया व जनता के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। यह बात ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक व नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अबाना ने सोमवार को जौरा में कांग्रेस पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान मीडियाकर्मियों से कही।

नदवई ने कहा कि प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के बाद कांग्रेस की सरकार वापस आएगी और अधूरे पड़े काम दोबारा शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि लाखों प्रवासी मजदूर कोरोना काल में वापस अपने घरों को लौटे लेकिन उनको देखने वाला कोई नहीं था। गरीब जनता को सड़ा-गला अनाज बांटने का मुद्दा मैने उइाया। सीबीआई जांच की मांग की लेकिन शिवराज सरकार ने अपने ही प्रदेश में उच्चस्तरीय जांच का ढकोसला कर मामले को दबा दिया। इस मौके पर जौरा से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय सहित अन्य कांग्रेसी भी मौजूद थे।



Source link