- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore Coronavirus Cases Today Update | 400 People Found Infected Today, Know Current Situation And Case Numbers In Madhya Pradesh Indore City
इंदौरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना से जंग जीतकर लगातार लोग अस्पतालों से घर लौट रहे हैं।
- जिले में अब तक 29938 मरीज संक्रमित, 25627 मरीज ठीक होकर घर लौटे
- देर रात 234 क्षेत्रों में मिले संक्रमित, सबसे ज्यादा 10 मरीज मेघदूत नगर में मिले
इंदौर में कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा है। यहां पर लगातार 400 से ज्यादा संक्रमित रोज मिल रहे हैं। साेमवार रात को 2471 टेस्ट सैंपल की रिपोर्ट आई। इनमें 2036 निगेटिव मिले, जबकि 418 मरीज पॉजिटिव पाए गए। 16 मरीज रिपोर्ट पॉजिटिव मिले, जबकि 3 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए। अब तक 3 लाख 37 हजार 625 सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें 29938 मरीज संक्रमित मिल हैं। अब तक 643 की जहां मौत हुई, वहीं, 25627 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिले में अभी भी 3668 मरीज एक्टिव हैं। सबसे ज्यादा संक्रमित क्षेत्रों की सूची में सुखलिया और सुदामा नगर क्रमश: पहले और दूसरे पायदान पर आ गए हैं। यहां अब तक 663 और 522 मरीज मिल चुके हैं।
234 क्षेत्रों में 418 मरीज मिले
देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना का संक्रमण 234 क्षेत्रों में मिला। कुल 418 मरीज पॉजिटिव मिले। इनमें से दो क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पहली बार संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा संक्रमण मेघदूत नगर में नजर आया है। यहां पर 10 संक्रमित मिले हैं। वहीं, द्वारिकापुरी और हवा बंगला में 8 लोग चपेट में आए। नंदा नगर, अभिनंदन अपार्टमेंट, सिलिकॉन सिटी में 7-7 संक्रमित मिले हैं। भागीरथपुरा, केशव नगर, महू, संगम नगर, स्कीम नंबर – 78, विश्वास नगर महू, शालीमार टाउनशिप, धन्वंतरी नगर और कान कुब्ज नगर में 6-6, लोधापुरा, समाजवादी इंदिरा नगर, डकाच्या, राजेंद्र नगर, ओम हाइट्स, बालाजी टाउन, राधे रिजेंसी, शारदा पैलेस कॉलोनी, तिलक नगर एक्टेंशन और खंडवा नाका में 5-5। वहीं, विजय नगर, खातीवाला टैंक, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, खान कॉलोनी, उषा नगर एक्टेंशन, कमला नेहरू नगर, शीतल नगर, बाणगंगा, महावीर नगर, छत्रपति शिवाजी नगर और गोकुल कॉलोनी राऊ में 4-4 लोग संक्रमित मिले हैं।
सुखलिया और सुदामा नगर बने हॉट स्पॉट
खजराना, मालवा मिल सहित अन्य क्षेत्र लंबे समय से कोरोना संक्रमण के मामले में हॉट स्पॉट बने हुए थे, लेकिन अब सुखलिया और सुदामा नगर क्रमश: पहले और दूसरे पायदान पर आ गए हैं। यहां तेजी से मरीज बढ़े हैं। इनमें 663 और 522 मरीज अब तक मिले हैं, जबकि 15 दिन पहले यहां 497 और 385 मरीज थे। इसका मतलब यहां क्रमश: 166 और 133 मरीज बढ़े हैं। इसके उलट सर्वाधिक संक्रमित क्षेत्रों की श्रेणी में शुमार रहे मालवा मिल, नेहरू नगर और खजराना सहित अन्य जगह पर मरीजों के बढ़ने की रफ्तार बहुत कम हो गई है।
खास बात यह है कि भीड़भाड़ वाला इलाका माने जाने वाले मालवा मिल क्षेत्र में 321 मरीज थे। अब 343 हैं। यानी 15 दिन में यहां 22 मरीज बढ़े हैं। गौरतलब है कि जब मार्च में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे, तब रानीपुरा, चंदन नगर, खजराना, टाट पट्टी बाखल, नार्थ तोड़ा सहित कई क्षेत्र सुर्खियों में रहते थे, क्योंकि यहां पूरे परिवार ही संक्रमित मिल रहे थे। इसके बाद नेहरू नगर, मालवा मिल क्षेत्र में तेजी से संक्रमण फैला, लेकिन अब सुखलिया और सुदामा नगर क्षेत्र में लगातार मरीज मिल रहे हैं।