Kidnapped youth in broad daylight, police arrested two accused from Morena | युवक का दिन-दहाड़े किया अपहरण, पुलिस ने दो आरोपी को मुरैना से दबोचा

Kidnapped youth in broad daylight, police arrested two accused from Morena | युवक का दिन-दहाड़े किया अपहरण, पुलिस ने दो आरोपी को मुरैना से दबोचा


अंबाह17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

बदमाशों का हौंसला तो देखिए…जग्गा चौराहे की बस्ती के एक घर में घुसकर पांच बदमाश सोमवार की शाम दीपक कुशवाह नामक युवक को जबरन उठाकर ले गए। युवक की पत्नी के शोर-शराबा करने पर मोहल्ले के लोगों ने एक बदमाश की बाइक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अपहरण के आरोपियों को पुलिस ने एक घंटे बाद मुरैना से दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अपहरण के आरोप में आरोपी मोनू लोधी समेत एक अन्य बदमाश को मुरैना से गिरफ्तार किया है।

अपहरणकर्ता मोनू बानमोर का रहने वाला बताया गया है। अपहृत दीपक कुशवाह 40 साल को भी पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर रिहा करा लिया। दीपक की पत्नी आस्था ने बताया कि सोमवार को काले रंग की कार में सवार होकर 4 बदमाश व एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश उनके घर में घुस आए और उसके पति को जबरन उठा ले गए। पति ने दो साल पहले आरोपी मोनू लोधी से 10 हजार रुपए उधार लिए थे।

उधार ली रकम पर ब्याज जोड़कर मोनू 80 हजार रुपए का तकादा कर रहा था। माेनू रविवार को भी 4 लोगों को साथ लेकर उधारी का तकादा करने उसके घर आया था और घर में सामान की तोड़फोड़ कर गया। सोमवार को वह अपने साथ 5 बदमाश लेकर आया और पति काे अगवा कर ले गया। पति के अपहरण का सीन देखकर मैं चिल्लाई तो मोहल्ले के लोग इकट्‌ठे हो गए और उन्होंने एक बदमाश के कब्जे से उसकी बाइक क्रमांक एमपी06एमटी 8814 को छीन लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।



Source link