Laptop shop burnt, rescued parlor operator trapped on third floor, flames erupted in Parsamani Mall at 10 pm | लैपटॉप की दुकान जली, तीसरी मंजिल पर फंसे पार्लर संचालक को बचाया, रात 10 बजे पारसमणि मॉल में आग से उठीं लपटें

Laptop shop burnt, rescued parlor operator trapped on third floor, flames erupted in Parsamani Mall at 10 pm | लैपटॉप की दुकान जली, तीसरी मंजिल पर फंसे पार्लर संचालक को बचाया, रात 10 बजे पारसमणि मॉल में आग से उठीं लपटें


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Laptop Shop Burnt, Rescued Parlor Operator Trapped On Third Floor, Flames Erupted In Parsamani Mall At 10 Pm

ग्वालियर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जयेंद्रगंज स्थित पारसमणि मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित लैपटॉप की दुकान पोरवाल कंप्यूटर्स में सोमवार रात आग लग गई। इसके बाद आग बगल में बनी दूसरी दुकान तक पहुंच गई। इससे तेज धमाका होने से आसपास मौजूद लोगों को पता लगा। लोगों ने फायर ब्रिगेड बुलाई तब तक दुकान में रखे लाखों रुपए के लैपटॉप व अन्य एसेसरीज जलकर राख हो गई। बाद में फायर ब्रिगेड ने चार गाड़ी पानी फेंककर आग पर काबू पा लिया। पास में स्थित दुकान का भी कुछ सामान जल गया।

इसके अलावा इसके नीचे स्थित दुकानों में पानी भर गया। आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। जिस दुकान में ज्यादा नुकसान हुआ वह आशीष गुप्ता निवासी गोला का मंदिर की बताई गई है। सीढियों तक आग की लपटें पहुंचने से मॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित पार्लर में मौजूद नीरज सिंह सेंगर फंस गए। जिन्हें फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सीढ़ी लगाकर नीचे उतारा।



Source link