- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- More Than 7 Notices In Three Years, Yet 40% Of The Bridge Could Be Built, To Be Ready In 18 Months, Till Now Only 40% Has Been Made
उज्जैन16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिंहस्थ-2028 को ध्यान में रखकर उज्जैन-बड़नगर रोड पर मोहनपुरा में रेलवे क्रासिंग पर बनाया जा रहा ओव्हरब्रिज तीन साल बाद भी अधूरा है। यह ब्रिज टेंडर की शर्तों के तहत 18 माह में बनकर तैयार होना था जो कि अब तक केवल 40 प्रतिशत ही बन पाया है।
सेतु निगम की ओर से तीन साल में ठेका कंपनी गुजरात की अजय क्रोटेक को निर्माण कार्य पूरा करने के लिए सात से ज्यादा बार नोटिस थमाए जा चुके हैं। हर बार ठेका कंपनी समयावधि बढ़वाती रही। उसके बाद भी कार्य पूरा करने की बजाए अब ठेका कंपनी ने अवधि बढ़ाने की मांग सेतु निगम से की है, जिसमें उसने मई-2021 तक कार्य पूरा करने की बात कही है, इसके पीछे तर्क दिया गया है कि कोरोना संक्रमण काल की वजह से कार्य नहीं हो पाया है यानि ठेका कंपनी को ब्रिज का निर्माण पूरा करने के लिए अभी आठ माह अतिरिक्त समय चाहिए।
19 स्लैब डाले जाना हैं, 5 ही डाले
ब्रिज पर कुल 19 स्लैब डाले जाना हैं, जिसमें से केवल पांच स्लैब ही डाले गए हैं। अभी 14 स्लैब और डाले जाना है। सभी पिल्लर बन चुके हैं। अब तक 40% कार्य ही पूर्ण हो पाया है यानि 60% कार्य अधूरा है।
रेलवे क्रॉसिंग पर टू लेन होगा ब्रिज
रेलवे क्रासिंग पर ब्रिज टू-लेन होगा, चौड़ाई 12 मीटर होगी तथा लंबाई 715.79 मीटर। पटरियों के ऊपर यानि रेलवे के हिस्से पर 60.79 मीटर में रेलवे ब्रिज का हिस्सा बना रही है। पटरी पर ऊंचाई 29 फीट होगी, बाकी के हिस्से का निर्माण सेतु निगम कर रहा है।
समय-समय पर जारी किए नोटिस
सेतु निगम एसडीओ आरके कटारिया ने कहा ठेका कंपनी को कार्य पूरा करने के लिए समय-समय पर नोटिस जारी किए हैं। कोरोना की वजह से कार्य बंद होने से ठेका कंपनी ने मई-2021 तक का समय बढ़ाने की मांग की है।