Neighbors gathered outside the house after hearing the voice, the thief ran into the roof with the money and jewelry | आवाज सुनकर पड़ोसी घर के बाहर जमा हुए, चोर रुपए और जेवर लेकर छत के रास्ते भागा

Neighbors gathered outside the house after hearing the voice, the thief ran into the roof with the money and jewelry | आवाज सुनकर पड़ोसी घर के बाहर जमा हुए, चोर रुपए और जेवर लेकर छत के रास्ते भागा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Sironj
  • Neighbors Gathered Outside The House After Hearing The Voice, The Thief Ran Into The Roof With The Money And Jewelry

सिरोंज20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • सिरोंज थाने से 100 मीटर दूर सूने मकान में हुई 5 लाख की चोरी

सिरोंज थाने से 100 मीटर की दूरी पर स्थित मकान से अज्ञात चोरों ने 5 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। रविवार-सोमवार की रात घटना को अंजाम देकर भाग रहा चोर जनपद पंचायत के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है।

देर शाम तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच सकी थी। पुराना कोर्ट एरिया में स्थित छोटा घेर में रहने वाले डाक्टर मुजफ्फर हुसैन रविवार रात को करीब 9 बजे अपने पत्नी और बच्चों के साथ लटेरी गए थे। रात में चार बजे करीब उनके भाइयों ने फोन कर जानकारी दी कि उनके घर में चोरी हो गई है।

वे तुरंत वापस लौटे। अज्ञात चोर उनके घर का ताला तोड़ कर कमरे में रखे करीब 3 लाख रुपए नगद और उनकी पत्नी के करीब 4 तौला वजनी सोने के और चांदी के जेवरों पर हाथ साफ करके भाग चुके थे। सोमवार को दिनभर पुलिस चोरों और घटना का सुराग ढूंढने के लिए शाम तक घूमती रही। शाम को करीब 6 बजे टीआई योगेन्द्र सिंह दांगी मौके पर पहुंचे और इसके बाद मामले में एफआईआर की प्रक्रिया शुरू हो सकी।

अड्डा कंपनी की चप्पल छोड़ का भागा चोर
पड़ोसी शोएब खान को रात में करीब ढाई बजे मुजफ्फर के घर में से आवाजें सुनाई दी तो उन्होंने अपने पड़ोसियों और पास में ही रहने वाले उसके भाइयों को जानकारी दी। करीब 3 बजे सभी लोग घर के बाहर जमा होने लगे। इसी बीच एक चोर उनके घर की छत के रास्ते से भाग तो अड्डा कंपनी की चप्पल छोड़ दी।

दिनभर गायब रहा कुत्ता
चोरों ने पहले पीछे के गेट का ताला तोड़ा। जब वहां से नहीं घुस सके तो आगे और ताला तोड़ कर घर में घुसा। आम तौर पर हमारा कुत्ता मोती घर पर ही रहता है, लेकिन रविवार रात से सोमवार को दिनभर वह भी गायब रहा।

जनपद पंचायत के सीसी टीवी कैमरे हुआ कैद
भागता हुआ चोर जनपद पंचायत परिसर में पहुंचा जहां करीब 10 सेकेंड का वीडियो फुटेज में वह कैद हो गया है।

चोर की तलाश चल रही है
अड्डा कंपनी की चप्पल और पुराना कोर्ट एरिया में मिला एक गमछा हमने जब्त किया हैं। फुटेज में चेहरा साफ नहीं दिखाई दे रहा।

-योगेन्द्रसिंह दांगी, टीआई सिरोंज



Source link