श्योपुर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- सोमवार को 53 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, एक्टिव केसों की संख्या घटकर 163 हुई
जिले में कोरोना संक्रमण के बीच 13 दिन बाद सोमवार को राहत भरी खबर आई। जिला अस्पताल और विजयपुर में की गई 53 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच सिर्फ एक ही पॉजिटिव मरीज मिला। अबतक 829 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि एक्टिव केसों की संख्या घटकर 163 हो गई है।
सोमवार को विजयपुर की रेपिड एंटीजन टेस्ट किट में 25 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इनमें एक भी मरीज कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। जबकि जिला अस्पताल की ट्रूनेट मशीन में की गई 27 कोरोना संदिग्धों की जांच निगेटिव मिली है।
जबकि शहर के मुक्तिनाथ नगर निवासी जयप्रकाश राठौर (20) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं सोमवार को 20 मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन से डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले में एक्टिव केसों की संख्या घटकर अब 163 हो गई है। जबकि 757 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।