Oxygen deficiency patient died; The family applied to the CMHO for investigation on the death of the fruit trader | ऑक्सीजन की कमी से हुई मरीज की मौत; फल व्यापारी की मौत पर परिजन ने सीएमएचओ को जांच के लिए आवेदन

Oxygen deficiency patient died; The family applied to the CMHO for investigation on the death of the fruit trader | ऑक्सीजन की कमी से हुई मरीज की मौत; फल व्यापारी की मौत पर परिजन ने सीएमएचओ को जांच के लिए आवेदन


श्योपुर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के फल व्यापारी की मौत को लेकर अस्पताल प्रबंधन से परिजन खफा है। इस मौत को ऑक्सीजन की कमी से बताया जा रहा है। जिसे लेकर परिजन ने कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर सीएमएचओ को आवेदन दिया और मामले में जांच की मांग की।

दरअसल तीन दिन पहले शहर के फल व्यापारी अख्तर मंसूरी को तबीयत बिगड़ने के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया था। यहां डॉ. विष्णु गर्ग ने मरीज की हालत गंभीर बताते हुए उसे कोटा के लिए रैफर किया।और कहा कि एम्बुलेंस में देरी होगी।

एम्बुलेंस में देरी की बात सुनकर परिजन ने प्राइवेट एम्बुलेंस कर ली और उसमें अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगा दिया, लेकिन यह ऑक्सीजन सिलेंडर आधा खाली था जो, कोटा पहुंचने से पहले ही आधे रास्ते में खाली हो गया और मरीज की इसके चलते मौत हो गई। अब इस मामले में सोमवार को परिजन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद चीनी कुरैशी और कांग्रेस नेता व विधायक प्रतिनिधि सिराज दाऊदी के साथ सीएमएचओ से कार्रवाई की मांग की।



Source link