- Hindi News
- National
- Ravi Best With The Wickets Of Star Players Like Warner, Morgan, Finch, Bairstow
जयपुर35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- आईपीएल के 50% मैच हुए, आइए नजर डालते हैं राजस्थान के खिलाड़ियों के अब तक के प्रदर्शन पर
यूएई में खेले जा रहे आईपीएल-13 का आधा सफर हो चुका है। सभी टीमें 7-7 मैच खेल चुकी हैं। इस आईपीएल में राजस्थान के भी 8 खिलाड़ी अलग-अलग टीमों में शामिल हैं। इनमें से दो का अभी डेब्यू नहीं हुआ है। हां, अलग-अलग टीमों में खेल रहे राजस्थान के गेंदबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, राहुल चाहर और मीडियम पेसर दीपक चाहर, खलील अहमद और कमलेश नागरकोटी शामिल हैं।
इन पांचों गेंदबाजों के अभी तक के प्रदर्शन की तुलना की जाए तो बेस्ट प्रदर्शन किंग्स इलेवन पंजाब से खेल रहे युवा रवि बिश्नोई का रहा है। उन्होंने अब तक खेले 7 मैचों में 8 विकेट लिए। उन्होंने जिन-जिन बल्लेबाजों का शिकार किया है उनमें डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, ऋषभ पंत, आरोन फिंच, इयोन मोर्गन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
राहुल चाहर ने अब तक लिए 7 विकेट
मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे राहुल चाहर का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक 7 विकेट लिए हैं इनमें विराट कोहली, के.एल. राहुल, ग्लेन मैक्सवेल शामिल हैं।
खलील अहमद और दीपक चाहर ने लिए 6-6 विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद से खेल रहे खलील औऱ चेन्नई सुपरकिंग्स के स्ट्राइक गेंदबाज दीपकचाहर ने 6-6 विकेट लिए हैं। खलील के बड़े शिकार बेन स्टोक्स और जोस बटलर रहे हैं जबकि दीपक के बेयरस्टो और आरोन फिंच।
कमलेश नागरोटी ने भी किया प्रभावित
करीब 30 महीने के इंतजार के बाद आईपीएल खेल रहे कमलेश नागरकोटी का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में 4 विकेट लिए हैं इनमें उथप्पा, पृथ्वी शॉ और रायुडू के विकेट शामिल हैं। उन्होंने शानदार फील्डिंग से भी प्रभावित किया।
लोमरोर ने एक मैच में आरसीसी के खिलाफ की अच्छी बल्लेबाजी
मध्य क्रम के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने राजस्थान के लिए तीन मैचों में बल्लेबाजी की। इसमें आरसीबी के खिलाफ उन्होंने तेज बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बनाए थे। ये राजस्थान टीम की ओर से इस मैच में बेस्ट स्कोर भी था। अन्य दो मैचों में वे 17 और 1 रन ही बना सके।
आकाश और तेजेन्दर का डेब्यू नहीं
राजस्थान रॉयल्स से जुड़े भरतपुर के आकाश सिंह और किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े और राजस्थान से रणजी खेल चुके तेजेन्दर पाल का अभी आईपीएल में डेब्यू नहीं हुआ है।
खलील अहमद (हैदराबाद)
कोलकाता 3-0-28-1
दिल्ली 4-0-43-1
चेन्नई 3.5-0-34-0
पंजाब 3-0-24-2
राजस्थान 3.5-0-37-2
कमलेश नागरकोटी (कोलकाता)
हैदराबाद 2-0-17-0
राजस्थान 2-0-13-2
दिल्ली 3-0-35-1
चेन्नई 3-0-21-1
पंजाब 4-0-40-0
बेंगलुरु 4-0-36-0
राहुल चाहर (मुंबई)
चेन्नई 4-0-36-1
कोलकाता 4-0-26-2
बेंगलुरु 4-0-31-1
पंजाब 4-0-26-2
हैदराबाद 1-0-16-0
राजस्थान 3-0-24-1
दिल्ली 4-0-27-0
दीपक चाहर (चेन्नई)
मुंबई 4-0-32-2
राजस्थान 4-0-31-1
दिल्ली 4-0-38-0
हैदराबाद 4-0-31-2
पंजाब 3-0-17-0
कोलकाता 4-0-47-0
बेंगलुरु 3-0-10-1
रवि बिश्नोई (पंजाब)
दिल्ली 4-0-22-1
बेंगलुरु 4-0-32-3
राजस्थान 4-0-34-0
मुंबई 4-0-37-0
चेन्नई 4-0-33-0
हैदराबाद 3-0-29-3
कोलकाता 4-0-25-1
महिपाल लोमरोर (राजस्थान)
बेंगलुरु 47 रन, 1*4, 3*6
मुंबई 17 रन
दिल्ली 1 रन