शिवपुरीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
शहर की छत्री रोड पर सड़क खोदने के बाद खुले छोड़े गड्ढे में ऑटो पलटने से एक ड्राइवर घायल हो गया।
दो बत्ती चौराहे से आगे पीडब्ल्यूडी की सड़क खोदकर गड्ढा खुला छोड़ दिया। सोमवार की रात 8.30 बजे ऑटो गड्ढे में जाकर पलट गया। हादसे में ऑटो चालक को चोट आई है। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को अस्पताल पहुंचवाया। दरअसल नगर पालिका की वाणगंगा फिल्टर प्लांट वाली लाइन में लीकेज आ गया था।
इसलिए लीकेज ठीक करने के लिए सड़क खोद दी। सुरक्षा के नाम पर कोई बोर्ड या रेडियम पट्टी आदि भी नहीं लगाए। आसपास पत्थर रखकर छोड़ दिए। इसी कारण ऑटो पलट गया और चालक घायल हो गया।