- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Satyarians Had Deleted The Data From The Mobiles, Sent The Bhepals For Backup, The Income Tax Department’s Team Inquired About The Seizure Of Rs 63 Lakhs.
सागर19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
लाखाें की आईडी बेंचकर आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले साहू भाइयाें से पुलिस काे कीपैड के अलावा दाे एंड्राॅयड माेबाइल भी मिले हैं। दाेनाें माेबाइल का डाटा डिलीट कर दिया गया था। इसमें कई रहस्य छिपे हाे सकते हैं। पुलिस ने माेबाइल का डाटा बैकअप के लिए साइबर सेल भाेपाल भेजे हैं। इनमें से एक माेबाइल का डाटा बैकअप के बाद इस नेटवर्क से जुड़े तमाम सटाेरियाें की जानकारी निकल सकती है। जिस पर उनके खिलाफ केस दर्ज हाेगा। उधर, पुलिस द्वारा जब्त 63 लाख 9 हजार रुपयाें के मामले में आयकर विभाग की टीम भी जांच कर रही है। इस संबंध में आराेपी वीरू व उसके भाई रिप्पी साहू से पूछताछ की गई है।
जिससे हथियार खरीदना बताया उसकी हाे चुकी है माैत
पुलिस पूछताछ में आराेपी वीरू और रिप्पी ने गाेलू दबाड़े से पिस्टल व रिवाॅल्वर खरीदने की बात कही है। पिछले साल गाेलू दबाड़े की गाेली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि हथियार और किस-किस काे बेचे गए हैं।
कहीं हथियाराें की तस्करी में भी ताे इस गैंग का हाथ नहीं। पिछले साल कुछ लाेग काेलकाता में भी सट्टा खिलाते पकड़े गए थे। काेतवाली पुलिस उनकी लाेकेशन पता कर रही है। मास्टर आईडी बेचने वाले वीरू सिंघई के अलावा लक्ष्मीपुरा के एक पान वाले और तिलकगंज निवासी एक युवक की भी तलाश चल रही है।
आयकर अधिकारी ने बताया कि सटाेरियाें द्वारा किए गए बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी ली जा रही है। जांच रिपाेर्ट जबलपुर स्थित मुख्यालय काे भेजी जाएगी। इस मामले में जिन खाताें से ट्रांजेक्शन किया गया है उन तक पहुंचने की काेशिश की जा रही है।
डाटा से खुलेंगे कई और राज
एसपी अतुल सिंह ने बताया कि सटाेरिए बात करने के लिए कीपैड और सर्वर चलाने के लिए एंड्राॅयड माेबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे। इन माेबाइल का डाटा बैकअप हाेने के बाद इस गिराेह के कुछ और सदस्याें के बारे में जानकारी मिल सकती है। बाहर से भी लाेगाें के इस गिराेह से जुड़े हाेने का संदेह है। सभी पहलुओं पर जांच कराई जा रही है। जांच के लिए टीमें गठित की हैं।