बीना11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इटारसी निवासी व्यक्ति ने शहर की 39 वर्षीय महिला को शादी करने कर झांसा देकर दुष्कर्म किया। बाद में उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2),एन 506 के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि 39 वर्षीय महिला के साथ शादी करने का झांसा देकर राकेश पिता भैयालाल मालवीय निवासी इंद्रा कॉलोनी एमजीएम कॉलेज के सामने इटारसी ने 29 अगस्त को गलत काम किया। बाद में जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।