मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर भी निशाना साधा है. (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने भूखे-नंगे घर का (Bhooke-Nange Ghar Ka) बयान को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह यह कांग्रेस की संस्कृति है, लेकिन मैं आहत नहीं हुआ लेकिन इसने सब गरीबों को आहत किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 13, 2020, 11:17 PM IST
सीएम शिवराज ने कही ये बात
प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक बार ‘चायवाला’ या चाय बेचने वाले (नरेन्द्र मोदी का मजाक उड़ाने के लिये एक कांग्रेस नेता द्वारा इस्तेमाल किये गये शब्द) की साख पर सवाल उठाया था लेकिन पूरे देश में इस मुद्दे पर चर्चा हुई और अब वे चौहान को ‘भूखे-नंगे घर का’ कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि देखिये, मैं आहत नहीं हुआ लेकिन इसने सब गरीबों को आहत किया और जब गरीब आहत होता है तो मैं अपने आप आहत हो जाता हूं.
यह कांग्रेस की संस्कृति हैचौहान ने कांग्रेस नेता गुर्जर की उन पर की गयी ‘भूखे-नंगे घर का ‘ टिप्पणी पर कहा कि ये उनके अंदर जो संस्कार हैं, भाव हैं, उसका प्रकटीकरण है. यही नहीं, कांग्रेस नेता के इस बयान को लेकर मध्य प्रदेश में भाजपा से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को फेसबुक पर अपनी डीपी में शिवराज सिंह चौहान के फोटो के साथ हैशटेग ‘मैं भी शिवराज’ के साथ ‘अगर गरीब होना गुनाह है तो….’ लिख कर एक अभियान चलाया है.
सीएम ने कमलनाथ पर किया पलटवार
कांग्रेस नेता कमलनाथ के आरोप कि शिवराज हमेशा जेब में नारियल लेकर चलते हैं और जहां मौका मिलता है किसी भी योजना की घोषणा करते हुए फोड़ देते हैं. इस पर शिवराज ने कहा कि नारियल नहीं उनको विकास पर आपत्ति है. हमने कोरोना काल में भी विकास के कामों को रुकने नहीं दिया. धन की कमी का रोना नहीं रोया. जहां जरुरत होती है, जनता मांग करती है, हम मांग स्वीकार कर लेते हैं. अब हम विकास का काम करते हैं तो वो कहते हैं कि नारियल लेकर चलते हैं.