Awareness of voters by painting in front of Unav Balaji temple | उनाव बालाजी मंदिर के सामने पेंटिंग बना कर मतदाताओं काे कर रहे जागरूक

Awareness of voters by painting in front of Unav Balaji temple | उनाव बालाजी मंदिर के सामने पेंटिंग बना कर मतदाताओं काे कर रहे जागरूक


दतिया6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भांडेर में होने वाले उप चुनाव में लोग कोरोना का भय छोड़ कर मतदान करें। इसके लिए जन शिक्षण संस्थान के सदस्य भांडेर क्षेत्र में पेंटिंग बनाकर जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं। मंगलवार को उनाव बालाजी मंदिर के सामने सदस्यों ने नारे लगाते हुए इवीएम मशीन की आकृति बनाई।

लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान संस्थान की डायरेक्टर निधि तिवारी, सुधा रानी सक्सेना, सीमा सेन, सीमा कुशवाह, आकाश साहू, इन्द्रपाल दिसोरिया आदि मौजूद रहे।



Source link