शिवपुरी21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शिवपुरी अनुविभाग के ग्राम राज की मुढ़ैरी व गूगरीपुरा के बीच आम रास्ते पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर किया है। इससे आवागमन बाधित होने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। ग्रामवासियों का कहना है कि आम रास्ते पर हुए अवैध अतिक्रमण से आने-जाने वाले में परेशानी हो रही है।
दबंग अतिक्रमणकारियों द्वारा आम रास्ता पर बागड़ कर तार फेंसिंग कर दी गई है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने अनुसार सरकारी भूमि पर दबंग द्वारा अनवरत रुप से अतिक्रमण किया जा रहा है। इससे आम रास्ता सकरा हो गया है। इससे मोड आदि पर लोगों में आज दिन दुर्घटनाएं हो रही है। साथ ही रास्ता पर कब्जा होने के कारण ग्राम पंचायतों द्वारा कोई पक्का निर्माण भी नहीं करा पा रही हैं। ग्रामीणों ने इस आम रास्ते से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है।