COVID-19 गाइडलाइन उल्लंघन: नरेंद्र सिंह तोमर, कमलनाथ सहित कई नेताओं पर होगी FIR, HC का निर्देश | gwalior – News in Hindi

COVID-19 गाइडलाइन उल्लंघन: नरेंद्र सिंह तोमर, कमलनाथ सहित कई नेताओं पर होगी FIR, HC का निर्देश | gwalior – News in Hindi


पूर्व सीएम कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ सकती है.

मध्य प्रदेश में COVID-19 गाइडलाइन के उल्लंघन मामले में केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई बड़े नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच ने दिए हैं.

ग्वालियर. कोविड- 19 गाइडलाइन (COVID-19) उल्लंघन के मामले में हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने बड़ा निर्देश दिया है. कोर्ट ने ग्वालियर चंबल संभाग के 7 जिलों कलेक्टर एसपी को 14 अक्टूबर तक उनके इलाके में हुए राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल नेताओं पर मामले दर्ज करने के आदेश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, जिन नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए है उनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी के प्रत्याशी और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मुन्नालाल गोयल शामिल हैं. तो वहीं कांग्रेस के जिन नेताओं पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं उनमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, भांडेर से प्रत्याशी फूल सिंह बरैया, ग्वालियर पूर्व से प्रत्याशी डॉ. सतीश सिकरवार और मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत है का नाम शामिल है. इन सभी लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में तय संख्या से अधिक लोग शामिल हुए थे.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…





Source link