Drains not constructed, water flowing on the road, disputes happening | नालियों का निर्माण नहीं, सड़क पर बह रहा पानी, हो रहे विवाद

Drains not constructed, water flowing on the road, disputes happening | नालियों का निर्माण नहीं, सड़क पर बह रहा पानी, हो रहे विवाद


बड़ौदा6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • बड़ौदा के वार्ड-14 का मामला, स्थानीय लोगों ने परिषद को सौंपा ज्ञापन

नगर के वार्ड-14 में परिषद द्वारा नालियों का निर्माण नहीं कराए जाने से लोगों के घर से बहने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे पड़ोसियों के बीच आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है। वहीं हैंडपंप के पास गंदा पानी जमा होने से हैंडपंप का पानी भी दूषित हो रहा है। इस समस्या के निराकरण के लिए मंगलवार को स्‍थानीय लोगों ने नगर परिषद सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर नालियों का निर्माण कराकर समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है।

नगर के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से नगर परिषद सीएमओ तारांचद धूलिया को बताया कि वार्ड नंबर 14 के इंद्रपुरा रोड पर नगर परिषद के द्वारा सीसी सड़क का निर्माण कराया गया था। सीसी सड़क के निर्माण के दौरान स्थानीय लोगों ने नाली निर्माण की मांग की थी, लेकिन उनकी इस मांग को ठेकेदारों ने नजर अंदाज कर दिया। इससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा है।

लोगों के घरों के बाहर गंदा पानी बहने से आए दिन विवाद हो रहे हैं। हैंडपंप के चारों ओर गंदा पानी भरने से पानी भी दूषित हो रहा है। हेमंत, महावीर, हरिमोहन, जितेंद्र, सोनू, राजू, राधेश्याम, विमल, रामगोपाल सेन, पन्ना आदि लोगों ने नगर परिषद से समस्या का निराकरण करने की मांग की है।



Source link