कांकरिया9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ट्रांसफार्मर में से ऑयल चोरी होने के एक माह बाद भी नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया है। किसानाें काे रबी सीजन की बाेवनी में पिछड़ने की चिंता है। बिजली कंपनी काे आवेदन देने के बाद भी किसानाें की समस्या दूर नहीं हुई है। कांकरिया सब स्टेशन से जुड़े हिवाला फीडर की खेत लाइन का कांकरिया व बारंगी के
बीच खंती के पास लगे 100 केवी ट्रांसफार्मर से एक माह पहले अज्ञात चोरों ने ऑयल चुरा लिया था। ग्रामीण व लाइनमैन ने छीपाबड़ थाने में लिखित शिकायत भी की थी। इसके बाद ट्रांसफार्मर सब स्टेशन में जमा करा दिया गया। नया ट्रांसफार्मर लगाने किसानों ने बारंगा में कृषि मंत्री कमल पटेल से मिलकर समस्या बताई।
उन्होंने किसानों से बिल की राशि जमा करने की बात कही और दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया था। कांकरिया व बारंगी के 9 में से 7 किसानों ने बिल जमा करा दिया पर ट्रांसफार्मर नहीं लगा। किसानाें ने मसनगांव वितरण केंद्र के जेई विजय सिंह चौहान को भी समस्या बताई।
12 अक्टूबर काे हरदा पहुंचकर में मुख्य अधिकारी काे आवेदन िदया। किसान हरनारायण बघेल व रामनिवास चौरे ने बताया कि 3 दिन में समस्या का समाधान करने की बात कही गई है। जिससे खेती करने में परेशानी न हो सकें।