Farmer working on farm dies due to current | खेत पर काम कर रहे किसान की करंट से मौत

Farmer working on farm dies due to current | खेत पर काम कर रहे किसान की करंट से मौत


दतिया5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लांच थाना क्षेत्र के ग्राम विलासपुर में एक कृषक की करंट लगने से मौत हो गई। कृषक सोमवार रात 11 बजे अपने खेत पर काम कर रहा था तभी बिजली के तारों की चपेट में आ गया। मंगलवार को सुबह 10 बजे उसकी लाश खेत पर बिजली के तारों में उलझी हुई मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

ग्राम विलासपुर निवासी तिलक सिंह पुत्र मंगली कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि उसका 22 वर्षीय पुत्र रवि कुशवाहा सोमवार रात 11 बजे अपने खेत पर काम कर रहा था तभी बिजली के तारों के संपर्क में आने से करंट की चपेट में आ गया और मौत हो गई। सुबह आसपास पड़ोस के किसान खेतों पर पहुंचे तो रवि को मृत पड़ा देख पुलिस को सूचना दी।



Source link