Honda Amaze Special Edition
Honda का ये स्पेश्ल एडिशन कई शानदार फीचर्स के साथ आएगा और यह पेट्रोल और डीजल दोनों के MT व CVT वर्जन S ग्रेड पर बेस्ड है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 14, 2020, 2:07 PM IST
Honda Amaze में मिलेंगे ये फीचर्स
1) पेट्रोल और डीजल दोनों के एमटी और सीवीटी वर्जन में सबसे लोकप्रिय एस ग्रेड पर इसका बेस्ड होना है.
2) डिजिपैड 2.0 – 17.7 सेमी टचस्क्रीन एडवांस्ड डिस्प्ले ऑडियो सिस्टम3) स्लीक और स्ट्राइकिंग बॉडी ग्राफिक्स
4) स्टाइलिश डिजाइन वाले सीट कवर्स
5) खूबसूरत ढंग से लगाए गए स्लाइडिंग आर्मरेस्ट
6) स्पेशल एडिशन लोगो और बैज
इतनी होगी कीमत
Special Edition पेट्रोल Manual – 7,00,000 रुपए
Special Edition पेट्रोल CVT – 7,90,000 रुपए
Special Edition डीजल Manual – 8,30,000 रुपए
Special Edition डीजल CVT – 9,10,000 रुपए
ये भी पढ़ें : दिवाली के मौके पर आपकी फेवरट M&M कारों पर मिल रहा 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
होंडा कार्स इंडिया लि. के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेश गोयल ने कहा कि फेस्टिव सीजन से पहले अमेज का स्पेशल एडिशन पेश करते हुए हमें काफी खुशी हो रही है. अमेज मॉडल का एस ग्रेड सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक है. एस ग्रेड पर आधारित स्पेशल एडिशन स्मार्ट और नए फीचर्स के साथ बहुत ही आकर्षक कीमत पर एकदम नया मॉडल है. हमें पूरा भरोसा है कि नए फीचर्स वाले इस मॉडल को हमारे उपभोक्ताओं द्वारा खूब पसंद किया जाएगा.