Kamal Nath In Sumawali Assembly; Madhya Pradesh Congress Cheif On Jyotiraditya Scindia And Shivraj Singh Chouhan | मंच से उतरकर बिना मास्क भीड़ के बीच पहुंचे कमलनाथ; बोले- जनता ने महाराजा से आजादी तो ले ली, समय आ गया है माफियाओं से आजादी लेने का

Kamal Nath In Sumawali Assembly; Madhya Pradesh Congress Cheif On Jyotiraditya Scindia And Shivraj Singh Chouhan | मंच से उतरकर बिना मास्क भीड़ के बीच पहुंचे कमलनाथ; बोले- जनता ने महाराजा से आजादी तो ले ली, समय आ गया है माफियाओं से आजादी लेने का


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Kamal Nath In Sumawali Assembly; Madhya Pradesh Congress Cheif On Jyotiraditya Scindia And Shivraj Singh Chouhan

मुरैना28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुरैना के सुमावली में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रैली करने गए पूर्व सीएम कमलनाथ मंच से उतर आए और उनके चेहरे पर मास्क नहीं था। भीड़ उन्हें छूने के लिए बेकाबू हो गई और लोग सेल्फी लेने लगे। यहां पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां ही नहीं उड़ाई गईं, बल्कि हाईकोर्ट के आदेशों का भी उल्लंघन देखने को मिला।

  • कमलनाथ ने कहा- शिवराज जी, मेरा नाम ना कोई डंपर घोटाले से जुड़ा, ना व्यापम से जुड़ा है और ना ई-टेंडर घोटाले से जुड़ा है
  • मुरैना के सुमावली में कमलनाथ की सभा में बंपर भीड़, हाईकोर्ट के डायरेक्शन के बाद भी सभाओं उड़ रहीं कोविड नियमों की धज्जियां

मुरैना के सुमावली में सभा करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निशाने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया रहे। उन्होंने कहा- चंबल की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने उनको गुलाम समझने वाले महाराजाओं से आजादी पा ली। उनसे तो आजादी पा ली, लेकिन अब समय आ गया है कि माफियाओं की गुलामी से भी हमें छुटकारा पाना है।

कमलनाथ ने आगे कहा- मैंने अपनी सरकार में माफियाओं के खिलाफ अभियान शुरू किया था। सब जानते थे कि इसमें यहां के भाजपा प्रत्याशी का भी नाम सामने आने वाला था और वे यह भी जानते थे कि कमलनाथ को कोई डरा नहीं सकता, दबा नहीं सकता, किसी दबाव-प्रभाव में नहीं ले सकते, इसीलिए इन जैसे लोगों ने भाजपा के साथ मिलकर सौदेबाजी की।

मंच से उतरकर जनता के बीच पहुंचे, मास्क भी नहीं पहने थे

शिवराज सिंह चौहान सभाओं में जनता को घुटनों पर बैठकर प्रणाम कर रहे हैं तो कमलनाथ मंच से नीचे उतरकर लोगों से मिल रहे हैं। सुमावली में सभा के दौरान वे मंच से उतरकर लोगों से मिले। कमलनाथ के चेहरे पर मास्क नहीं था। सोशल डिस्टेंस भी तार-तार नजर आया। जबकि, एक दिन पहले मंगलवार को ही मप्र हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने राजनीतिक सभाओं में भीड़ जुटाने वाले नेता-दल और उन्हें न रोक पाने वाले अफसरों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।

कमलनाथ मंच से नीचे उतरे तो लोग सेल्फी लेने लगे। कमलनाथ ने मास्क भी नहीं पहना था।

कमलनाथ मंच से नीचे उतरे तो लोग सेल्फी लेने लगे। कमलनाथ ने मास्क भी नहीं पहना था।

‘शिवराज को मुझसे माफी मांगना चाहिए’

कमलनाथ ने कहा- शिवराज सिंह चौहान मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। वह अच्छी तरह सुन लें, मुझ पर इतने वर्ष के राजनीतिक जीवन में आज तक कोई उंगली नहीं उठा सका। मेरा राजनीतिक जीवन बेदाग है। मेरा नाम ना कभी डंपर घोटाले से जुड़ा, ना व्यापम घोटाले से जुड़ा और ना किसी ई-टेंडर घोटाले से जुड़ा।

मुझे लगा था कि सत्ता से बाहर होकर शिवराज जी सुधर जाएंगे, झूठ बोलना बंद कर देंगे लेकिन उनका झूठ बोलना अभी भी जारी है। उन्हें तो झूठे आरोपों के लिए मुझसे मंच पर आकर सार्वजनिक माफी मांगना चाहिए।

‘शिवराज के भगवान तो माफिया और मिलावटखोर हैं’
कमलनाथ ने कहा- शिवराज कहते हैं कि जनता मेरी भगवान है। अरे शिवराज, आप कितनी भी कलाकारी कर लीजिए, जनता के सामने घुटने टेक बैठ जाइए, लेकिन जनता सब समझती है कि आपके भगवान तो माफिया और मिलावटखोर हैं।

सभा में सोशल डिस्टेंस भी दूर-दूर तक नजर नहीं आया।

सभा में सोशल डिस्टेंस भी दूर-दूर तक नजर नहीं आया।



Source link