Kamran Akmal becomes the first wicketkeeper to do 100 stumpings in T20 cricket | टी-20 क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाले पहले विकेटकीपर बने कामरान अकमल; धोनी, संगाकारा और गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा; टॉप-5 में भारत के दो खिलाड़ी शामिल

Kamran Akmal becomes the first wicketkeeper to do 100 stumpings in T20 cricket | टी-20 क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाले पहले विकेटकीपर बने कामरान अकमल; धोनी, संगाकारा और गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा; टॉप-5 में भारत के दो खिलाड़ी शामिल


नई दिल्ली12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अकमल ने 58 मैचों में 32 स्टंपिंग की है।

पाकिस्तान के कामरान अकमल टी-20 क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने स्टंपिंग के मामले में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगाकारा को भी पीछे छोड़ दिया है।

कामरान का 100वां शिकार बने शान मसूद

कामरान ने यह रिकॉर्ड पाकिस्तान में खेले जा रहे नेशनल टी-20 कप में हासिल किया। सेंट्रल पंजाब की टीम से खेलते हुए कामरान ने साउदर्न पंजाब के कप्तान शान मसूद को आउट कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। धोनी इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। धोनी ने टी-20 क्रिकेट में अब तक 84 स्टंपिंग की है।

टॉप-5 भारत के दिनेश कार्तिक भी शामिल

वहीं श्रीलंका के संगाकारा टी-20 क्रिकेट में स्टंपिंग के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। संगाकारा ने इस फॉर्मेट में कुल 60 स्टंपिंग किए हैं। भारत के दिनेश कार्तिक का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है। दिनेश के नाम 59 स्टंपिंग हैं। अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद 52 स्टंपिंग के साथ चौथे नंबर पर हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सबसे पहले 100 स्टंपिंग के रिकॉर्ड को छूने पर ट्वीट कर कामरान को बधाई भी दी।

टी-20 इंटरनेशनल में धोनी ने कामरान को पीछे छोड़ा

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टंपिंग की बात करें तो धोनी का नाम सबसे ऊपर आता है। उन्होंने 98 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा 34 स्टंपिंग की है। कामरान अकमल 58 मैचों में 32 स्टंपिंग के साथ दूसरे और बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम 29 स्टंपिंग के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 20 स्टंपिंग के साथ मोहम्मद शहजाद चौथे और संगाकारा (20 स्टंपिंग) पांचवें नंबर पर आते हैं।

सभी फॉर्मेटों को मिलाकर धोनी नंबर-1

इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों को मिला दिया जाए, तो धोनी इस लिस्ट में 123 स्टंपिंग के साथ पहले नंबर पर आते हैं। इसके बाद संगकारा (99), आरएस कालुविथराना (75), मोइन खान (73) और एडम गिलक्रिस्ट (55) का नाम आता है।



Source link