- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Madhya Pradesh Bhopal Cinema Halls Multiplexes Opening Latest News Update | Guidelines For Reopening Movie Theatres
भोपाल24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
15 अक्टूबर से देशभर में सिनेमाहाल खुल रहे हैं, लेकिन राजधानी भोपाल में सिंगल स्क्रीन सिनेमा हाल बंद रहेंगे, वहीं मल्टीप्लेक्स में केवल औरा मॉल का पीवीआर खुल रहा है, जहां पर तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ दिखाई जाएगी। ये फिल्म लॉकडाउन से पहले रिलीज हुई थी।
- भोपाल में केवल पीवीआर खुलेगा, वहां लॉकडाउन से पहले रिलीज हुई तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड दिखाएंगे
- इंदौर में आईनॉक्स में पहली बार दर्शक तय करेंगे शो टाइम, हॉल बुक कर जन्मदिन की पार्टी भी कर सकेंगे
- मंगलवार को एक मल्टीप्लेक्स में ट्रायल रन भी किया, सिनेमा हॉल में दर्शक एक सीट छोड़कर बैठ सकेंगे
राजधानी के सिनेमाघर दो सौ दिन बाद गुरुवार से एक बार फिर खुलने जा रहे हैं। फिलहाल नई फिल्में रिलीज नहीं होंगी। लेकिन राजधानी के सिंगल स्क्रीन नहीं खुलेंगे। मध्य प्रदेश फिल्म एसोसिएशन के सचिव अजीजुद्दीन ने बताया कि हमने निर्णय लिया है कि घाटे में फिल्में नहीं दिखा सकते हैं। पुरानी फिल्में और दूसरी भाषाओं की फिल्मों को देखने के लिए कोई सिनेमा हाल नहीं आता है। ऐसे में हम स्क्रीन क्यों खोलें।
अजीजुद्दीन ने बताया कि मुख्यमंत्री से मिलने की कई बार कोशिश की, लेकिन उनका समय हमें नहीं मिल पाया है। सरकार अगर हमारी जीएसटी, बिजली का बिल और प्रॉपर्टी टैक्स माफ करे तो हम सिनेमा हाल खोल सकते हैं। कोरोना गाइडलाइन के दौरान हमें तमाम एहतियात बरतने होंगे, जिससे दर्शकों को कोई दिक्कत न हो। लेकिन इसमें सरकार हमारी कोई मदद नहीं कर रही है।

राजधानी में एकमात्र औरा मॉल का मल्टीप्लेक्स पीवीआर खुल रहा है।
वहीं शहर में एकमात्र औरा मॉल में मल्टीप्लेक्स पीवीआर खुलने जा रहा है। यहां पर दर्शकों को कोरोना काल के पहले रिलीज हुई तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ दिखाई। पीवीआर सिनेमा के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर गौतम दत्ता ने बताया, ऋषि कपूर, इरफान खान या सुशांत सिंह की फिल्में दिखाई जा सकती हैं। कुछ थिएटर आईपीएल के मैच दिखाने की योजना पर भी काम कर हैं। फिल्म देखते समय खाने के ऑर्डर के लिए सीट पर ही क्यूआर कोड रहेगा। स्कैन करते ही मोबाइल पर मैन्यू दिख जाएगा। ऑर्डर दिखाकर काउंटर से खाना-नाश्ता ले सकेंगे।
आइनॉक्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आलोक टंडन ने बताया एक परिवार या ग्रुप के लोग पूरा सिनेमा हॉल लेकर पसंद की फिल्म देख सकते हैं। वे चाहें तो जन्मदिन की पार्टी भी कर सकेंगे। शो टाइम, इंटरवल सहित सारी सुविधाएं परिवार की मांग के अनुसार देंगे। मल्टीप्लेक्स में दो शो के बीच समय बढ़ाया गया है। इंटरवल इस तरह से प्लान किए जाएंगे कि एक समय में दो शो के लोग बाहर ना आएं।
इंदौर में सिंगल स्क्रीन में फिलहाल ज्योति व प्रफुल्ल ही खुलेंगे
सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन के निदेशक बसंत लड्ढा व सदस्य आदर्श यादव के अनुसार सिंगल स्क्रीन में फिलहाल ज्योति और प्रफुल्ल टॉकिज ही खुलेंगे। ज्योति में पुरानी फिल्मों से शुरुआत होगी। बाकी के चार सिंगल स्क्रीन को लेकर फिलहाल असमंजस है कि वे खुलेंगे या नहीं।
34 हैं भोपाल में कुल स्क्रीन की संख्या
10 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर हैं 4 स्क्रीन हैं दो मिनिप्लेक्स में 22 स्क्रीन हैं पांच मल्टीप्लेक्स में
45 हैं इंदौर में कुल स्क्रीन की संख्या
06 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर हैं 08 स्क्रीन हैं दो मिनिप्लेक्स में 38 स्क्रीन हैं 4 मल्टीप्लेक्स में
सिनेमा घरों को खोलने को लेकर एसओपी
- कंटेनमेंट जोन के बाहर सिंगिल स्क्रीन सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स अपनी निर्धारित दर्शक क्षमता के अधिकतम 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश दे सकेंगे।
- अग्रिम बुकिंग या ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी। बुकिंग विण्डो पर काॅन्टैक्टलेस यानी स्पर्श रहित लेन-देने, क्यू आर कोड, स्कैनर की व्यवस्था की जाएगी।
- कांट्रैक्ट ट्रेसिंग के लिए टिकट बुकिंग के समय फोन नंबर भी लिए जाएंगे। कोविड लक्षण रहित व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
- शो खत्म होने पर दर्शकों को एक साथ न छोड़कर शारीरिक दूरी के मानक पालन करते हुए क्रमबद्ध तरीके से जाने की व्यवस्था होगी।
- अलग-अलग शो के इंटरवल एक साथ नहीं किए जाएंगे। इंटरवल के समय लॉबी और वाशरूम में अधिक भीड़ न होने दी जाएगी।
- खाद्य और पेय पदार्थ पर्याप्त संख्या में बिक्री काउंटर पर रखे जाएंगे।
- आडिटोरियम के प्रवेश बिन्दुओं पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर तथा पंक्तिबद्ध प्रवेश और निकासी के लिए शारीरिक दूरी के मानक के अनुरूप गोलाकार चिन्ह की व्यवस्था की जाएगी।