- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- MP Election News Update; BJP Candidate Tulsi Silavat Filed Nomination For Sanwer Assembly By election
इंदौर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर (गोल घेरे में) 2018 के विस चुनाव में भाजपा की ओर से मंत्री सिलावट के सामने मैदान में थे।
- भाजपा प्रत्याशी सिलावट ने मुहूर्त में पहला नामांकन पत्र सुबह करीब 11 बजे दाखिल किया
- दूसरा नामांकन फार्म दाखिल करने के पहले रैली निकाली गई, सभा में नेता हुआ शामिल
सांवेर विधानसभा के उपचुनाव के लिए बुधवार को मंत्री तुलसी सिलावट ने दो बार नामांकन पत्र दाखिल किया। एक बार अभिजीत मुहूर्त में और दूसरी बार नेता और कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में पहुंचकर। नामांकन के दौरान कई नजारे देखने को मिले। 2018 के चुनाव में प्रतिद्वंदी रहे भाजपा के राजेश सोनकर पूरे समय सिलावट के साथ खड़े दिखे। मंच पर भीड़ ज्यादा हाेने से सिलावट लडख़ड़ाए तो सोनकर ने ही उन्हें पीछे से सहारा दिया। सुबह और दोपहर दोनों टाइम वे नामांकन करवाने सिलावट को साथ लेकर चले। पिछले चुनाव में जो भाजपा नेता उनके खिलाफ थे, इस बार सभी उक साथ मंच पर मौजूद रहे और सभी ने सिलावट को 50 हजार से ज्यादा मतों से चुनाव जिताने का कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया। हालांकि पूरे आयोजन में कोविड का पालन होता नहीं दिखा। कार्यकर्ताओं में जोश इतना था कि सबकुछ भूल वे अपने नेता को लड्डू से तौलने से भी नहीं चूके।

मंच पर सिलावट लडख़ड़ाए तो तत्काल पीछे से सोनकर ने उन्हें सहारा दिया।

कार्यकर्ताओं ने सिलावट को लड्डू से तौला।

रास्तेभर जमकर आतिशबाजी भी हुई।

पिछली बार विरोध में रहे सभी भाजपा नेता इस बार साथ खड़े रहे।

सुबह भी सोनकर के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे सिलावट।

मंच पर इस प्रकार सिलावट और सोनकर की जोड़ी साथ दिखी।

सिलावट को ताैलने के लिए बॉक्स में रखे लड्डू।

भाजपा महासचिव ने सिलावट को जिताने के लिए कसम दिलवाई।

महिला कार्यकर्ताओं ने बांटे पीले चावल।