दतिया2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- घरेलू, व्यावसायिक, कृषि पंप या औद्योगिक कनेक्शन लेने के लिए अब उपभोक्ता को चक्कर नहीं लगाने होंगे
घरेलू, व्यवसायिक, कृषि पंप या औद्योगिक कनेक्शन लेने के लिए अब उपभोक्ता को बिजली कंपनी के चक्कर नहीं लगाने होंगे। कनेक्शन के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसके लिए उपभोक्ता को अपने स्मार्ट फोन में ऊर्जा एप डाउनलोड करना होगा। कनेक्शन की सुविधा बिजली कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई है। बिजली कंपनी का कहना है कि घर, प्रतिष्ठान या फैक्टरी में बिजली का सिंगल फेस या थ्री फेस कनेक्शन के लिए ऊर्जा एप पर चाही गई जानकारी भरना होगी। इसके लिए किसान यदि सिंचाई के लिए कृषि पंप श्रेणी में कनेक्शन लेना चाहते हों तो वह भी एप के माध्यम से एप्लाई कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद बिजली कंपनी आवेदक की रिक्वेस्ट पर कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू कर देगी। ऊर्जा एप के माध्यम से बिजली के उपभोग का लोड बढ़ाने या घटाने के लिए भी आवेदन किया जा सकेगा। जो लोग बिजली कनेक्शन की कैटेगरी बदलने के इच्छुक हों या कनेक्शन में अपना नाम बदलवाना चाहते हों उनके लिए भी एप में सुविधा दी गई है। ऊर्जा एप के माध्यम से कनेक्शन प्राप्त करने में उपभोक्ता को 8 से 11 दिन का इंतजार करना होगा।
एप के माध्यम से कनेक्शन के लिए एप्लाई करने पर उपभोक्ता को सिर्फ वास्तविक शुल्क ही जमा करना होगा। अभी तक मैन्युअल प्रक्रिया के तहत कनेक्शन लेने पर आवेदक को कई प्रकार के कागजात तैयार करने व दलाल काे सैट करने में 1800 से 2000 रुपए व्यय करने पड़ते थे अब इस राशि को बिजली कंपनी के नवाचार से बचाया जा सकेगा। इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो अपने स्मार्ट मोबाइल फोन से ऊर्जा एप को डाउनलोड करने के लिए पंजीयन कराएंगे। बिजली कंपनी का कहना है कि जो लोग एप के माध्यम से बिजली कनेक्शन के लिए एप्लाई करेंगे उन्हें कनेक्शन देने में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन किए जाने से प्रकरण की मॉनीटरिंग भी ठीक से की जा सकेगी।
सर्वे रिपोर्ट सबमिट होने पर लगेगा मीटर
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ऊर्जा पोर्टल पर जाएं या ऊर्जा एप डाउनलोड करें। उपभोक्ता कियोस्क सेंटरों की भी मदद ले सकते हैं। खुद आवेदन करने वाले उपभोक्ता पोर्टल व ऊर्जा एप में लोड के अनुरूप ऑप्शन चुनें। घरेलू कनेक्शन के लिए निम्न दाब व उद्योगों के लिए उच्च दाब का विकल्प चुन सकते हैं। यहां पर मांगी गई जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने होंगे। कंपनी को ऑनलाइन माध्यम से शुल्क जमा करना होगा। जो अलग-अलग होगा। निम्न दाब, उच्च दाब सिंचाई के कनेक्शन के लिए अलग-अलग शुल्क देना होगा। यह राशि जमा करने पर रजिस्ट्रेशन नंबर जारी होगा। इसके 1 से 2 दिन में संबंधित कर्मचारी सर्वे करेगा। सर्वे रिपोर्ट सबमिट होेने के बाद मीटर लगेगा। और बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी।