Patwari suspended for taking bribe of two hundred rupees from farmers, Sadhana gets charge | किसानों से दो-दो सौ रुपए घूस लेने वाला पटवारी सस्पेंड, साधना को मिला प्रभार

Patwari suspended for taking bribe of two hundred rupees from farmers, Sadhana gets charge | किसानों से दो-दो सौ रुपए घूस लेने वाला पटवारी सस्पेंड, साधना को मिला प्रभार


दतिया4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • किसान कल्याण योजना के नाम पर किसानों से रुपए लेते वीडियो में हो गया था कैद

ग्राम झड़िया में किसान कल्याण योजना के नाम पर किसानों से 200-200 रुपए घूस लेने वाले हल्का पटवारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव को एसडीएम अशोक सिंंह चौहान ने तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया है। साथ ही रिछरा हल्का पटवारी साधना गुप्ता को झड़िया हल्के का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

बता दें कि इन दिनों पटवारियों के पास मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के आधार कार्ड और फोटो ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करने का जिम्मा है। लेकिन कुछ पटवारियों ने किसान कल्याण योजना को लूट का धंधा बना लिया है। सिकरी, उचाड़ के बाद झड़िया हल्का पटवारी श्रीवास्तव का वीडियो रुपए लेते सामने आया था।

दैनिक भास्कर ने मंगलवार को किसानों को मिलना है चार-चार हजार रुपए, पटवारी कागज जमा करने के ले रहे 200-200 रुपए घूस, शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी जिस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम चौहान ने झड़िया हल्का पटवारी श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया। साथ ही रिछरा हल्का पटवारी साधना गुप्ता को झड़िया हल्के का चार्ज सौंपा।



Source link