Was told to go to garage, did not return, missing person registered | गैरेज जाने का कहकर निकला था वापस नहीं लौटा, गुमशुदगी दर्ज

Was told to go to garage, did not return, missing person registered | गैरेज जाने का कहकर निकला था वापस नहीं लौटा, गुमशुदगी दर्ज


आलीराजपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गैरेज जाने का कहकर निकला एक युवक घर नहीं लौटा। परिजन ने तलाश की नहीं मिलने पर कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार आलीराजपुर के प्रतापगंज मार्ग निवासी सद्दाम शाह उर्फ पप्पू 13 अक्टूबर को सुबह 9 बजे घर से गैरेज जाने का कहकर निकला। लेकिन वह न तो गैरेज पर पहुंचा और ना ही किसी और जगह पर मिला और ना ही घर लौटा। इस पर परिजन पुलिस के पास पहुंचे। कोतवाली टीआई दिनेश सोलंकी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है, युवक की तलाश कर रहे हैं।



Source link