Yuzvendra Chahal fiancé Dhanashree Verma navratri look is getting viral on soical media | दुबई पहुंची धनश्री वर्मा का नवरात्री लुक, खूब हो रहा है वायरल

Yuzvendra Chahal fiancé Dhanashree Verma navratri look is getting viral on soical media | दुबई पहुंची धनश्री वर्मा का नवरात्री लुक, खूब हो रहा है वायरल


नई दिल्ली: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. कभी अपने ठुमको से तो कभी चहल के साथ अपनी कैमिस्ट्री को लेकर वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. फैन्स धनश्री को देखना खूब पसंद करते हैं. हाल ही में धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसनें उन्होंने बताया कि वो दुबई पहुंच चुकी हैं. ऐसे में आरसीबी और चहल को वो जल्द स्टेडियम से चियर करते हुए नजर आएंगी.

दुबई में क्वारंटीन में रह रही धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इस पोस्ट धनश्री में नवरात्री लुक में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसुरत लग रहीं हैं. इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि 15 अक्टूबर को वो एक स्पेशल नवरात्री डांस की एक वीडियो शेयर करेंगी.

धनश्री ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘बदलाव अच्छा है, है ना. सुपर स्पेशल नवरात्री वीडियो सिर्फ आप लोगों के लिए. कितना कुछ है जो मैं आपसे शेयर करना चाहती हूं इस वीडियो के बारे में, इसे सीखने से लेकर इसे अमल में लाने तक लेकिन मैं बस ये ही कहना चाहूंगी की आपको ये बहुत पसंद आयेगी. ये वीडियो मेरे यूट्यूब चैनल पर 15 अक्टूबर को रिलीज होगी’.

बता दें कि आईपीएल 2020 से करीब एक महीने पहले टीम इंडिया के गेंदबाज युजवेंद्र चहल और मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने एक निजी समारोह में सगाई कर ली थी. जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. हालांकि अभी इस कपल ने शादी की तारीखों ता ऐलान नहीं किया है.





Source link