1 thousand teachers did not get salary | 1 हजार शिक्षकों को नहीं मिला वेतन

1 thousand teachers did not get salary | 1 हजार शिक्षकों को नहीं मिला वेतन


रतलाम2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले के कई सहायक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक को सितंबर का वेतन अभी तक नहीं मिल पाया है। उन्हें लोन के साथ अन्य किस्तें जमा करने में दिक्कत आ रही है। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सर्वेश माथुर ने बताया महीने की 1 तारीख को वेतन मिल जाना चाहिए, लेकिन एक पखवाडा गुजर गया है। अब तक वेतन जारी नहीं हुआ है। 2 दिन बाद त्योहार शुरू हो जाएंगे। ऐसे में बगैर वेतन के ही शिक्षकों को त्योहार भी जाना पड़ेगा। एक हजार से ज्यादा शिक्षकों को वेतन नहीं मिला हैं। केसी शर्मा ने बताया वेतन को लेकर हमने भोपाल पत्र लिखा है। रतलाम ही नहीं बल्कि अधिकतर जिलों की यही स्थिति है और बजट के आवंटन वेतन नहीं बट पाया है।



Source link