50th death from corona: be careful if you have high blood pressure, because 50% of the hypertensive patients die | कोरोना से 50वीं मौत : हाई ब्लड प्रेशर है तो सावधान रहें, क्योंकि मरने वालों में 50 फीसदी हाइपरटेंशन मरीज

50th death from corona: be careful if you have high blood pressure, because 50% of the hypertensive patients die | कोरोना से 50वीं मौत : हाई ब्लड प्रेशर है तो सावधान रहें, क्योंकि मरने वालों में 50 फीसदी हाइपरटेंशन मरीज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • 50th Death From Corona: Be Careful If You Have High Blood Pressure, Because 50% Of The Hypertensive Patients Die

रतलाम4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • 6% लोग को हाइपरटेंशन के साथ ब्लड शुगर भी थी, मौत के 70% मामले रतलाम शहर के ही

शहर में बुधवार को कोराेना से 50वीं मौत हो गई। 80 साल की कौशल्याबाई ने दम तोड़ा है। मौत के आंकड़े को 50 तक पहुंचने में 141 दिन का वक्त लगा है। विश्लेषण में निकलकर आया है कि अब तक मौत का सबसे बड़ा कारण हाईपरटेंशन (हाई ब्लड प्रेशर) रहा है। जिले में 50 प्रतिशत मौत इसी वजह से हुई है। इसके अलावा, 6 प्रतिशत ऐसे मामले भी है, जिनको हाईपरटेंशन के साथ ही ब्लड शुगर थी। भास्कर आपसे अपील करता है कि यदि आपको या आपके परिवार में किसी को शुगर, ब्लड प्रेशर या दिल से संबंधित कोई बीमारी है तो ज्यादा सावधान रहें।

कोरोना से मौत के मामले हर उम्र वर्ग में… सबसे ज्यादा खतरा 60 की उम्र के बाद

सिर्फ 43 दिन में 30 मौतें

  • 27 मई की रात जिले में पहली मौत का मामला सामने आया था। महिला मुंबई से लौटी थी।
  • 1 अगस्त तक जिले में 10 मौत हो गई थी। यानी 67 दिन में 10 मौत, उस वक्त डेथ रेट 2.50% था।
  • 2 सितंबर को जिले में मौत का आंकड़ा 20 पर पहुंच गया। इन 20 मृतकों में से 17 लोगों की उम्र 60 साल से ज्यादा ही थी।
  • 12 सितंबर को जिले में कोरोना से 30 वीं मौत हो गई। महज 10 दिन में 10 मौत के मामले सामने आ गए।
  • 1 अक्टूबर को जिले की मौत का आंकड़ा 40 पर पहुंचा था।
  • 14 दिन में 10 और लोगों की मौत हो गई, अब आंकड़ा 50 पर पहुंच गया। आखिरी 30 मौत सिर्फ 43 दिन में हुई।

मौत के ये बड़े कारण

1. हाईपरटेंशन : हाई ब्लड प्रेशर को हाइपर टेंशन भी कहते हैं। ये सामान्य बीमारियों में से एक है। ब्लड प्रेशर 14090 से ज्यादा हो तो इस कैटेगरी में आते हैं। पॉजिटिव मृत मरीजों में से 22 लोगों में ये समस्या थी, यानी 44%।

2. सीएडी : ये कोरोनरी आर्टरी डिजीज है। इस बीमारी में दिल तक खून नहीं पहुंच पाता, ऐसा ह्रदय तक खून पहुंचाने वाली धमनी में ब्लाकेज या खराब के कारणवश होता है। पॉजिटिव मृतकों में 5 लोगों में ये समस्या सामने आई, यानी 10%।

3. हाइपरटेंशन विद डायबिटीज : शुगर सामान्य बीमारी है, लेकिन हाई ब्लड प्रेशर के साथ शुगर वाले 3 लोगों ने दम तोड़ा, यानी 6%।

15 नए पॉजिटिव : 14 साल की बालिका भी संक्रमित निकली

जिले में कोराेना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को 15 नए पॉजिटिव मिले हैं । कुल संक्रमित 2063 हो गए हैं। नए संक्रमितों में गंगासागर के 37 साल के पुरुष, 32 साल की महिला, राजीव नगर के 24 व 57 साल के पुरुष, विनोबा नगर के 46 साल के पुरुष, मुखर्जी नगर की 40 साल की महिला, 17 साल का युवक, 14 साल की बालिका, काटजू नगर की 63 साल की महिला, जावरा की साईं धाम कॉलोनी के 64 साल के पुरुष, लंबी गली की 58 साल की महिला शामिल हैं।

जिले में कहां कितनी मौत

ब्लाॅक मौत रतलाम 36 बिलपांक 2 सैलाना 2 बाजना 1

ब्लाॅक मौत खारवाकला 2 जावरा 6 नायन 1 कुल 50



Source link