जबलपुर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले में कोरोना संक्रमण कमजोर होने से नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। पिछले चार दिनों से 100 से कम नए मरीज मिलने का सिलसिला बुधवार को भी बना रहा। बुधवार को 69 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि दो मौतें कोराेना के खाते में और दर्ज हुईं। ये 69 पॉजिटिव 1560 सैंपलों की रिपोर्ट में मिले हैं। बीते 24 घंटों में 94 मरीजों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किया गया। रिकवरी रेट 91 प्रतिशत के करीब पहुंचा है, वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 869 रह गई है।
भोपाल में 3 संक्रमितों की मौत के साथ 182, इंदौर में भी 3 की मौत और 372, ग्वालियर में 45 मरीज मिले। कटनी में दो की मौत व 15, शहडोल में 13, उमरिया 3, अनूपपुर 37, सिवनी 6, नरसिंहपुर 12, बालाघाट 32, मंडला 5, डिंडौरी 14, सागर 1 की मौत व 20, दमोह 21, सीधी 18, रीवा 28, सतना 29 व पन्ना में 2 संक्रमित मिले हैं। देश में 69,807 नए मरीजों मिले, जबकि इससे 14 हजार ज्यादा यानी 83,309 मरीज ठीक हुए। संक्रमण के चलते अब तक 1,11,222 लोगों की मौत हो चुकी है।