A Congress leader mocked Chief Minister Shivraj Singh Chauhan by starving him, BJP came to power and ended corruption, Congress upset: Gautam | कांग्रेस के एक नेता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भूखा नंगा कहकर मजाक उड़ाया, भाजपा ने सत्ता में आकर खत्म किया भ्रष्टाचार, इससे कांग्रेस परेशान: गौतम

A Congress leader mocked Chief Minister Shivraj Singh Chauhan by starving him, BJP came to power and ended corruption, Congress upset: Gautam | कांग्रेस के एक नेता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भूखा नंगा कहकर मजाक उड़ाया, भाजपा ने सत्ता में आकर खत्म किया भ्रष्टाचार, इससे कांग्रेस परेशान: गौतम


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • A Congress Leader Mocked Chief Minister Shivraj Singh Chauhan By Starving Him, BJP Came To Power And Ended Corruption, Congress Upset: Gautam

ग्वालियर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दुष्यंत कुमार गौतम

जिस प्रकार से कांग्रेस के एक नेता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भूखा नंगा कहकर मजाक उड़ाया है, वह प्रदेश की जनता का अपमान है जिसका जवाब कांग्रेस को उपचुनाव में मिलेगा। ये बात भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्र दुष्यंत कुमार गौतम ने कही। बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा- पहले कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा देकर जनता को बरगलाती रही है। कांग्रेस के शासन में केवल कुछ लोग अमीर होते रहे जिसमें छिंदवाड़ा का राजा भी शामिल है। भाजपा ने सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया है। इससे कांग्रेस नेताओं पर शिकंजा कसा है, जिससे वे परेशान हैं। गौतम ने कहा कि भाजपा ने सभी वर्ग, खासतौर से दलित समुदाय के उत्थान के लिए बहुत काम किए हैं। पालघर में साधुओं को पुलिस की देखरेख में मारा गया, राजस्थान में करौली मंदिर के पुजारी को जिंदा जला दिया गया। मैं कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहता हूं कि यह हत्या नहीं है? जिस प्रकार से कांग्रेस देश के टुकड़े-टुकड़े करना चाहती है, जिस प्रकार से देश को खंडित करने का काम कांग्रेस नेताओं द्वारा किया जा रहा है, भाजपा इसकी घोर निंदा करती है। भाजपा इसका जवाब देगी। इसके अलावा गौतम ने चुनावी सभा को भी संबोधित किया।



Source link