A gate of Bargi Dam opened in the catchment area, rain stopped | बरगी बाँध का एक गेट खुला कैचमेंट एरिया में बारिश थमी

A gate of Bargi Dam opened in the catchment area, rain stopped | बरगी बाँध का एक गेट खुला कैचमेंट एरिया में बारिश थमी


जबलपुर17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बरगी बाँध के कैचमेंट एरिया में बीते दो दिनों से किसी भी तरह की कोई बरसात नहीं हुई है। इसी के साथ बारिश का पानी आने का फ्लो कम हो गया जिसके बाद खुले हुये 5 गेटों में से 4 को बुधवार को बंद कर दिया गया। अब केवल एक गेट ही आधा मीटर की सीमा तक खुला है।

बाँध का जल स्तर बुधवार को 422.80 मीटर पर रहा जो अपनी उच्चतम सीमा से अब भी अधिक है। रानी अवंती बाई सागर परियोजना के ईई अजय सुरे के अनुसार संभव है कि गुरुवार को जो एक खुला गेट है उसको भी बंद कर दिया जाए। जल स्तर अगले 24 घण्टों में कुछ कम होगा जिसके बाद खुले गेट को बंद कर दिया जाएगा।



Source link