Aggarwal Foundation Help Society’s blood donation camp on 18 | अग्रवाल फाउंडेशन हेल्प सोसायटी का रक्तदान शिविर 18 को

Aggarwal Foundation Help Society’s blood donation camp on 18 | अग्रवाल फाउंडेशन हेल्प सोसायटी का रक्तदान शिविर 18 को


बाड़ी17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अग्रवाल फाउण्डेशन हेल्प सोसायटी टीम द्वारा 18 अक्टूबर को बी.एस.गार्डन बसेड़ी रोड़ बाड़ी मे एक विशाल सर्व समाज रक्तदान शिविर का आयोजनa किया जा रहा है जिसको लेकर अग्रवाल फाउण्डेशन हेल्प सोसायटी के सदस्यों ने रक्तदान शिविर की तैयारी को लेकर चर्चा की। 18 अक्टूबर रविवार को बाड़ी शहर में आयोजित रक्तदान शिविर को लेकर सभी सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई। बैठक मे अग्रवाल फाउण्डेशन हेल्प सोसायटी के फाउण्डर रोहित मंगल ने बताया कि रक्तदान के प्रति हमें लोगों को घर-घर जागरुकता संदेश देना चहिये जिससे युवा बंधु रक्तदान के प्रति सजग रह सके। बैठक में सोमेंद्र मंगल ने बताया कि युवा

भाई लोग अधिक से अधिक रक्तदान के लिये आगे आये तथा रक्तदान करने से व्यक्ति अनेक बीमारियों से रोग मुक्त रहेगा। बैठक मे अग्रवंशी रामनिवास गर्ग ने बताया कि रक्तदान रजिस्ट्रेशन के लिये 200 लोगों के नाम रजिस्ट्रेशन कर लिये गये है। बैठक में रिंन्कू गर्ग ने बताया कि रक्तदान शिविर में फेस मास्क और सेनेटाईजर का पूर्ण रुप से उपयोग किया जायेगा। एवम् बिना मास्क के रक्तदान शिविर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा बैठक मे के.के.बंसल ने बताया कि रक्तदान शिविर मे सभी रक्तदाताओ प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया जायेगा।



Source link